New Delhi Railway Station: गर्मी की छुट्टियों में भारी संख्या में यात्री दिल्ली के रेलवे स्टेशन से अपने घरों व पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए अलग-अलग जगहों पर जाते हैं. जिस दौरान दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी जाती है. गुरुवार (4 मई) को कुछ वैसे ही तस्वीर देखने को मिली जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर  भारी संख्या में यात्रियों की मौजूदगी देखी जा रही है.


यात्रियों की भीड़ इस कदर है कि प्लेटफार्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची है. इस दौरान यात्री अपने परिवार व सामान के साथ स्टेशन पर गाड़ियों का इंतजार करते दिखे, इसके अलावा रेलवे विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से जुड़े अन्य राज्यों के लिए जाने वाले लगभग 1 दर्जन ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है.


छुट्टियों के दिनों की वजह से बढ़ी भीड़
छुट्टियों के दिनों भारी संख्या में यात्री अपने घरों व पर्यटन स्थल पर घूमने के लिए परिवार के साथ जाते हैं. दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म D5 पर मौजूद यश मिश्रा ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि वह अपने परिवार के साथ राजस्थान जा रहे हैं. छुट्टियों के दिनों की वजह से उन्होंने कुछ प्रमुख जगहों पर घूमने की योजना बनाई. लेकिन आमतौर पर प्लेटफार्म पर यात्रियों की ऐसी भारी भीड़ नहीं देखी जाती है. वैसे इस दौरान दिल्ली के ऐसे मौसम में भीषण गर्मी की वजह से भी काफी दिक्कत होती है. लेकिन दिल्ली के आज के मौसम व गर्मी से काफी राहत है. इसके अलावा मौजूद यात्रियों ने बताया कि वह अपने गंतव्य के लिए ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन आम दिनों की तुलना में आज प्लेटफार्म पर यात्रियों की अधिक भीड़ देखी जा रही है.


दिल्ली से चलने वाले कुछ ट्रेनों को किया गया रद्द
4 मई को दिल्ली से अलग-अलग राज्यों के लिए जाने वाले लगभग 1 दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई. वैसे दिल्ली से यूपी बिहार गुजरात व राजस्थान व अन्य शहरों के लिए राजधानी दिल्ली से चलने वाली प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से ही चलेंगी. रेलवे विभाग के करीबी सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की इसी तरह भीड़ रही तो आने वाले समय में कुछ राज्यों के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी.


ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: गीता फोगाट और उनके पति को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार! ट्वीट कर कही ये बात