Delhi Monsoon Update: दिल्ली को बूंद-बूंद के लिए तरसा कर वापसी के लिए तैयार मानसून, जानें- इस बार कितनी कम हुई बारिश?
Delhi Rain: दिल्ली में जून में सामान्य से 67 प्रतिशत कम बारिश हुई. वहीं अगस्त में 82 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई. इसके आलावा सितंबर में 53 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई.
![Delhi Monsoon Update: दिल्ली को बूंद-बूंद के लिए तरसा कर वापसी के लिए तैयार मानसून, जानें- इस बार कितनी कम हुई बारिश? Delhi Rain 38 percent less rainfall than normal in Delhi this time monsoon can return on 25 September Delhi Monsoon Update: दिल्ली को बूंद-बूंद के लिए तरसा कर वापसी के लिए तैयार मानसून, जानें- इस बार कितनी कम हुई बारिश?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/19/75b7977744b0cb59ede410d67d4aeae01663560141416367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Rain: देश के कई हिस्सों से मानसून (Monsoon) के वापसी का सिलसिला जल्द ही शुरू होने वाला है. इस बीच दिल्ली (Delhi) से भी मानसून के वापसी की घड़ी नजदीक आ रही है, लेकिन अभी भी अच्छी बारिश के लिए देश की राजधानी तरस रही है. ऐसे में अब संभावना कम ही है कि दिल्ली में अच्छी बारिश होगी. इसका मतलब है कि इस बार दिल्ली सूखी ही रह जाएगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले 3 दिनों में देश के उत्तर-पश्चिम हिस्से से मानसून की वापसी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक 25 सितंबर को दिल्ली से मानसून की वापसी हो सकती है.
इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. यानी बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में एंटी-साइक्लोनिक प्रवाह के कारण अगले 5 दिनों के दौरान दिल्ली में कम बारिश की संभावना है. वहीं 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. दूसरी तरफ दिल्ली के आधिकारिक मौसम केंद्र सफजरजंग वेधशाला में इस बार जून, अगस्त और सितंबर में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग के आकड़ों के मुताबिक इस मानसून सीजन में दिल्ली में सामान्य से 38 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें- Delhi: स्वच्छ यमुना अभियान के तहत घाट की सफाई, दिल्ली जल बोर्ड, नमामि गंगे और गैर सरकारी संगठनों ने की शिरकत
जानिए दिल्ली के किस जिले में कितनी कम हुई बारिश?
दिल्ली में जून में सामान्य से 67 प्रतिशत कम बारिश हुई, तो वहीं अगस्त में 82 प्रतिशत कम बारिश दर्ज हुई. इसके अलावा सितंबर में 53 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल मानसून सीजन में पश्चिमी दिल्ली जिले में सबसे कम बारिश हुई. यहां सामान्य से 63 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की. जून से सितंबर तक पश्चिमी दिल्ली में 575 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन सिर्फ 215.4 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली में भी सामान्य से 61 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मध्य दिल्ली में 23, पूर्वी दिल्ली में 15, नई दिल्ली में 36, उत्तरी दिल्ली में 30, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 31, दक्षिणी दिल्ली में 37. दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में 43 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)