Delhi Rain Update: दिल्ली में मौसम विभाग का पूर्वानुमान आज सच साबित हुआ. कई इलाकों में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. सुबह से ही आसमान पर बादल मंडरा रहे थे. 12:00 बजे दक्षिणी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश होने लगी. बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई. मौसम विभाग ने गुरुवार को रोहिणी, आया नगर, डेरा मंडी, समेत तुगलकाबाद, महरौली, मालवीय नगर, वसंत कुंज, छतरपुर, हौजखास, इग्नू परिसर में बारिश का अनुमान लगाया था. एनसीआर, गुरुग्राम, यमुनानगर, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी आज हुई बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली. सुबह 11:30 बजे तक लोधी रोड में 1.2 मिलीमीटर और पीतमपुरा में 9.5 मिलीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई. नरेला, जाफरपुर और आया नगर में भी बारिश से तापमान में गिरावट आई.
बारिश ने दिलाई गर्मी से निजात
दिल्ली और एनसीआर में दोपहर से ही मौसम सुहाना बना हुआ है. अलग-अलग इलाकों में रुक-रुक कर मध्यम बारिश हो रही है. बारिश के बाद दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया. न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तापमान में आई गिरावट से मौसम ठंडा हो गया. लोकल वेदर फोरकास्ट के मुताबिक इस हफ्ते बारिश का दौर जारी रहेगा और अगस्त तक दिल्ली वासियों को अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.
Delhi Dengue News: मानसून में डेंगू के खतरे को लेकर MCD की बैठक, नालों की सफाई करने के दिए निर्देश
3 अगस्त तक की भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने 3 अगस्त तक दिल्ली में बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की है. बारिश से तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. गौरतलब है कि मानसून में कई राज्यों में आफत की बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी है. बारिश के पानी से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बारिश को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया हुआ है.
Delhi News: महिला पेशेवर कैब ड्राइवर की ट्रेनिंग के लिए 15 अगस्त तक आवेदन, जानें क्या है प्रक्रिया