Delhi Rain Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज बुधवार के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बुधवार को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी आने के आसार हैं. इसके साथ ही दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की भी संभावना है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.


दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस साल के सामान्य से चार डिग्री अधिक है. दिल्ली में अगले छह दिनों में तापमान चार से पांच डिग्री चढ़ने की संभावना है और लू चलने की कोई संभावना नहीं है. क्योंकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होने पर हीटवेव घोषित की जाती है. यदि सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री से अधिक उपर जाता है तो भीषण लू की घोषणा की जाती है.


Delhi Schools: दिल्ली की झुलसती गर्मी से बच्चे हुए बेहाल, अभिभावकों ने लगाई स्कूलों से ये गुहार


दिल्ली में इस साल बारिश ने होने की वजह से मार्च से ही भीषण गर्मी पड़ रही है. इतना ही नहीं दिल्ली में साल 1951 के बाद से दूसरी बार अप्रैल सबसे गर्म रहा है. इस समय दिल्ली में मासिक औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस था. दिल्ली में अप्रैल का सामान्य मासिक औसत तापमान 36.30 डिग्री सेल्सियस रहता है. धूल की वजह से दिल्ली में हवा का स्तर भी काफी खराब रहा है, मंगलवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के उपर रहा. माना जा रहा है कि अगले तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास बना रहेगा.