Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम का रंग हर पल बदल रहा है. बुधवार सुबह बादल और देर शाम ठंडी हवा व बीती रात बारिश के बाद दिल्ली का मौसम एक बार फिर सुहाना हो गया है. पिछले कुछ दिनों से जारी झुलसाने वाली गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है. गुरुवार को गरज के साथ तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है. इसके बावजूद तापमान में कमी के आसार आज भी नहीं हैं. 


भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी दिनभर गर्मी का सितम जारी रहा. तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.4 और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं नजफगढ़ में 43 और रिज में 42.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. 


आज हल्की बारिश के आसार


गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा 28 मई तक तापमान में कमी के आसार नहीं है. इस दौरान दिल्ली में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. 28 मई तक पारा 42 डिग्री पार कर सकता है. आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है. 19 मई को तापमान में बढ़ोतरी के साथ बंदूाबांदी के भी आसार हैं. कल से एक बार  पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. 


फरवरी के बाद AQI बहुत खराब


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई 395 दर्ज किया गया जिसे बेहद खराब माना जाता है. शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआइ भी 336 रहा. दिल्ली और आसपास के अधिकांश इलाकों में वायु गुणवत्ता भी 300 से ऊपर ही दर्ज की गई. धूल के गुबार के कारण वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है. राजस्थान में चक्रवात कीवजह से आगामी कुछ दिनों तक दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में डस्टी एयर का असर दिखेगा. 


यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली जल बोर्ड के साथ CM केजरीवाल की बैठक, सीवर सिस्टम और साफ पानी को लेकर दिए निर्देश