Rain in Delhi: दिल्ली में मौसम ने मारी पलटी, कई इलाकों में बारिश के बाद सर्दी ने पकड़ा जोर
Rain in Delhi: दिल्ली में आज पूरे दिन धूप नहीं निकली. वहीं द्वारका समेत कई इलाकों में आज बारिश हुई, जिसके बाद सर्दी ने और जोर पकड़ लिया है.
Rain in Delhi: दिल्ली में आज मौसम ने अचानक करवट ले ली. यहां आज पूरे दिन कोहरा छाया रहा. साथ ही कई इलाकों में बारिश हुई. राजधानी में मिनिमम टेंपरेचर सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 9.8 डिग्री सेल्सियस तक रहा. वहीं बारिश की वजह दिल्ली में सर्दी और जोर पकड़ेगी. इसके अलावा एनसीआर के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हुई. इस बरसात से दिल्लीवासियों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलेगी.
नहीं निकली धूप
दिल्ली में आज पूरे दिन धूप नहीं निकली. साथ ही सर्द हवाओं से सर्दी में और इजाफा होता दिखाई दिया. द्वारका समते कई जगह बारिश होने से और ठंड बढ़ेगी. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा. दिल्ली के अलावा एनसीआर के कई इलाकों में आज हल्की बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है.
ये है प्रदूषण का हाल
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बीते शनिवार को शून्य से पांच सौ के पैमाने पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 431 था. जबकि उससे एक दिन यानि शुक्रवार को यह 415 था, वहीं गुरूवार को 423 के आंकड़े पर था. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 24 घंटे में बारिश की उम्मीद जताई है, जिससे दिल्ली की हवा में सुधार की आशंका है. हालाँकि शनिवार को दिन में हवा में कुछ सुधा के आसार दिखे, लेकिन शाम तक हवा में नमी बढ़ने के कारण हवा में प्रदूषक का संचय बढ़ गया.
पिछले कुछ दिनों में PM2.5 में सुधार देखा गया था, लेकिन अब उसमें भी गिरावट दर्ज की गयी है. PM2.5 दिन के समय 240.4 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया. जबकि रात में यह बिगड़ कर 289.6 यूनिट तक पहुँच गया. हवा में PM2.5 सुरक्षित सीमा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक आदर्श माना जाता है.
ये भी पढ़ें