Rain in Delhi: दिल्ली (Delhi) में शनिवार की सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसकी वजह उमस भरी गर्मी खत्म हो गई है और मौसम सुहाना हो गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का पूर्वानुमान है कि दिन भर बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. इसके साथ ही रविवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा और बारिश होगी. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम पारा 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई थी, जो सही साबित हुई है. इससे पहले शुक्रवार को दोपहर के बाद मौसम ने करवट ली और बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो शनिवार को भी जारी है. इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई. दिल्ली के आधिकारिक मानक केंद्र सफदरजंग पर गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार 8:30 बजे तक 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं शुक्रवार को 8:30 बजे के बाद बाद 8 एमएम बारिश दर्ज हुई है.
ये भी पढ़ें- Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल जारी, लगातार तीसरे दिन आए 1000 से अधिक नए केस
इन रास्तों से आने-जाने से बचें
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र जेनामणि का कहना है कि अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में मानसूनी गतिविधियों में कमी आएगी. बारिश का अगला दौर चार अगस्त से शुरू होगा. इस बीच बारिश की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जलभराव के कारण संभावित सड़क जाम के बारे में भी सतर्क किया और उन्हें कुछ सड़कों से बचने की सलाह दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया, "न्यू रोहतक रोड पर आनंद पर्वत से जखीरा की ओर जाने वाले दोनों मार्गों में और गली नंबर-10, आनंद पर्वत के पास जलभराव के कारण ट्रैफिक प्रभावित है. कृपया इन रास्तों से बचें."
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली के एलजी ने परिवहन विभाग में कथित भ्रष्टाचार की जांच ACB को सौंपी, पढ़ें डिटेल