(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Rains Live: दिल्ली में बनी दरिया! भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, घर गिरा, दो की मौत, स्कूल बंद
Delhi Rain News Live: दिल्ली में बारिश के बाद फिर कई जगहों पर पानी भर गया. कई जगह से जाम की तस्वीरें सामने आईं. हादसे वाले ओल्ड राजेंद्र नगर में भी पानी जमा हो गया.
LIVE
Background
Delhi Rain News Live Updates: दिल्ली में बुधवार शाम हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. ओल्ड राजेंद्र नगर जहां तीन छात्रों की मौत हुई थी, वहां भी पानी जमा हो गया है. मौके पर आप के विधायक दुर्गेश पाठक और एमसीडी की टीम पहुंची है. 10 फ्लाइट डायवर्ट किए गए हैं. एयरलाइन सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से शाम 7.30 से रात आठ बजे तक 10 फ्लाइट डायवर्ट किए गए हैं.
भारी बारिश के बाद दिल्ली के मानसिंह रोड और मिंटो रोड जैसे इलाकों में पानी जमा हो गया है. वाहनों को पहिए पानी में डूबे हुए नजर आए.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाले एक शख्स ने कहा कि हम लोग डिनर के लिए घर से बाहर निकले थे. तभी अचनाक बारिश शुरू हो गई और कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका पानी से भर गया. राजिंदर नगर इलाके में विरोध प्रदर्शन का हिस्सा रहे एक सिविल सेवा अभ्यर्थी ने कहा, बिजली के खंभों में स्पार्किंग हो रही है. बारिश का पानी बेसमेंट में घुस रहा है. ऐसे में छात्र अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
मौसम विभाग के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन ने बताया कि मध्य दिल्ली के प्रगति मैदान वेधशाला में केवल एक घंटे में 112.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने बताया कि शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे तक हुई दिल्ली के सफदरगंज केंद्र पर 79.3 मिमी और पालम केंद्र पर 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के ऑटोमेटिक मौसम केंद्र नेटवर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6.30 बजे से 9.30 बजे तक मयूर विहार केंद्र पर 122 मिमी और लोदी रोड केंद्र पर 85 मिमी बारिश हुई.
भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया. दिल्ली और उससे सटे इलाकों में 31 जुलाई की शाम करीब तीन घंटे झमाझम बारिश हुई. कई सड़कों पर जाम लग गया.
साउथ एक्सटेंशन इलाके में वाहन रेंगते नजर आए. नोएडा में भी कई स्थानों पर जाम लग गया.दिल्ली के लुटियंस जोन, महादेव रोड अशोका रोड और जंतर-मंतर समेत कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई.सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश होती रही.
Delhi Rain Live: इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया की बिल्डिंग में घुसा पानी
इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया की बिल्डिंग में घुसे पानी को पंप से बाहर निकाला जा रहा है. दिल्ली में भारी बारिश हुई और राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखी जा रही है.
Delhi Rain News Live: तुगलकाबाद में भी बीच सड़क पर गिरा पेड़
दिल्ली में बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. अब तुगलकाबाद स्थित MB रोड पर भी पेड़ गिर गया है. किसी तरह स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने पेड़ को काटकर सड़क से हटाने की कोशिश की.
Delhi Rain Live: गाजीपुर में नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक महिला और उसके बेटे की नाले में गिरने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक बीती रात करीब साढ़े सात बजे के आसपास ये हादसा हुआ. 23 साल की तनुजा और उसका 3 साल का बेटा प्रियांश घर जा रहे थे. तभी अचानक खोड़ा कॉलोनी के पास बारिश का पानी जमा होने की वजह से प्रियांश एक खुले नाले में फिसल गया. पानी इतना ज्यादा था कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. बेटे को बचाने के लिए मां तनुजा भी नाले में कूद गई, जिसके चलते डूबने से दोनों की मौत हो गई. चश्मदीद के मुताबिक आसपास के लोगों ने दोनों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. इसके बाद फायर विभाग की टीम, दिल्ली पुलिस की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे और करीब 3 घंटे के बाद हादसे वाली जगह से कुछ दूरी पर दोनों की डेड बॉडी को निकाला गया.
Delhi Rain News Live: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने की ये घोषणा
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने घोषणा की कि भारी बारिश के कारण शहर में बृहस्पतिवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज शाम हुई बहुत भारी बारिश और कल भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल एक अगस्त को बंद रहेंगे.’’
Delhi Rain Live: मौसम विभाग ने लोगों की दी ये सलाह
मूसलाधार बारिश के कारण मौसम विभाग ने राष्ट्रीय बाढ़ दिशानिर्देश बुलेटिन में दिल्ली को ‘चिंता वाले क्षेत्रों’ की सूची में शामिल किया. विभाग ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.