Delhi Rains Live: दिल्ली में बनी दरिया! भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, घर गिरा, दो की मौत, स्कूल बंद
Delhi Rain News Live: दिल्ली में बारिश के बाद फिर कई जगहों पर पानी भर गया. कई जगह से जाम की तस्वीरें सामने आईं. हादसे वाले ओल्ड राजेंद्र नगर में भी पानी जमा हो गया.
LIVE

Background
Delhi Rain Live: इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया की बिल्डिंग में घुसा पानी
इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया की बिल्डिंग में घुसे पानी को पंप से बाहर निकाला जा रहा है. दिल्ली में भारी बारिश हुई और राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखी जा रही है.
Delhi Rain News Live: तुगलकाबाद में भी बीच सड़क पर गिरा पेड़
दिल्ली में बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. अब तुगलकाबाद स्थित MB रोड पर भी पेड़ गिर गया है. किसी तरह स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने पेड़ को काटकर सड़क से हटाने की कोशिश की.
Delhi Rain Live: गाजीपुर में नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक महिला और उसके बेटे की नाले में गिरने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक बीती रात करीब साढ़े सात बजे के आसपास ये हादसा हुआ. 23 साल की तनुजा और उसका 3 साल का बेटा प्रियांश घर जा रहे थे. तभी अचानक खोड़ा कॉलोनी के पास बारिश का पानी जमा होने की वजह से प्रियांश एक खुले नाले में फिसल गया. पानी इतना ज्यादा था कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. बेटे को बचाने के लिए मां तनुजा भी नाले में कूद गई, जिसके चलते डूबने से दोनों की मौत हो गई. चश्मदीद के मुताबिक आसपास के लोगों ने दोनों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. इसके बाद फायर विभाग की टीम, दिल्ली पुलिस की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे और करीब 3 घंटे के बाद हादसे वाली जगह से कुछ दूरी पर दोनों की डेड बॉडी को निकाला गया.
Delhi Rain News Live: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने की ये घोषणा
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने घोषणा की कि भारी बारिश के कारण शहर में बृहस्पतिवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज शाम हुई बहुत भारी बारिश और कल भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल एक अगस्त को बंद रहेंगे.’’
Delhi Rain Live: मौसम विभाग ने लोगों की दी ये सलाह
मूसलाधार बारिश के कारण मौसम विभाग ने राष्ट्रीय बाढ़ दिशानिर्देश बुलेटिन में दिल्ली को ‘चिंता वाले क्षेत्रों’ की सूची में शामिल किया. विभाग ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
