Delhi Rains Live: दिल्ली में बनी दरिया! भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, घर गिरा, दो की मौत, स्कूल बंद
Delhi Rain News Live: दिल्ली में बारिश के बाद फिर कई जगहों पर पानी भर गया. कई जगह से जाम की तस्वीरें सामने आईं. हादसे वाले ओल्ड राजेंद्र नगर में भी पानी जमा हो गया.
इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया की बिल्डिंग में घुसे पानी को पंप से बाहर निकाला जा रहा है. दिल्ली में भारी बारिश हुई और राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखी जा रही है.
दिल्ली में बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. अब तुगलकाबाद स्थित MB रोड पर भी पेड़ गिर गया है. किसी तरह स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ने पेड़ को काटकर सड़क से हटाने की कोशिश की.
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक महिला और उसके बेटे की नाले में गिरने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक बीती रात करीब साढ़े सात बजे के आसपास ये हादसा हुआ. 23 साल की तनुजा और उसका 3 साल का बेटा प्रियांश घर जा रहे थे. तभी अचानक खोड़ा कॉलोनी के पास बारिश का पानी जमा होने की वजह से प्रियांश एक खुले नाले में फिसल गया. पानी इतना ज्यादा था कि कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. बेटे को बचाने के लिए मां तनुजा भी नाले में कूद गई, जिसके चलते डूबने से दोनों की मौत हो गई. चश्मदीद के मुताबिक आसपास के लोगों ने दोनों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. इसके बाद फायर विभाग की टीम, दिल्ली पुलिस की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे और करीब 3 घंटे के बाद हादसे वाली जगह से कुछ दूरी पर दोनों की डेड बॉडी को निकाला गया.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने घोषणा की कि भारी बारिश के कारण शहर में बृहस्पतिवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे. मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज शाम हुई बहुत भारी बारिश और कल भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी सरकारी और निजी स्कूल एक अगस्त को बंद रहेंगे.’’
मूसलाधार बारिश के कारण मौसम विभाग ने राष्ट्रीय बाढ़ दिशानिर्देश बुलेटिन में दिल्ली को ‘चिंता वाले क्षेत्रों’ की सूची में शामिल किया. विभाग ने लोगों को घरों के अंदर ही रहने, खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
दिल्ली में बुधवार शाम भारी बारिश के कारण अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. शहर के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए और गाजीपुर में 22 वर्षीय एक महिला और उसका बच्चा डूब गया. प्रमुख इलाकों में यातायात जाम हो गया और सड़कें नदियों जैसी दिखने लगीं, जिससे लोग जहां-तहां फंस गए.
सब्जी मंदिर इलाके में एक घर गिरने पर स्थानीय निवासी ने बताया, "एमसीडी ने इन इमारतों को नोटिस भेजा था और कहा था कि या तो इन्हें खाली कर दें या इनकी मरम्मत करवा लें. लेकिन लोग सुनते ही नहीं. भारी बारिश के बाद यहां ऐसी घटनाएं होती हैं.
दिल्ली में भारी बारिश के कारण सब्जी मंडी इलाके में एक मकान ढह गया.
दिल्ली में भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. इस बीच दरियागंज में एक निजी स्कूल की दीवार गिर गई, जिससे आसपास खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा.
दिल्ली में भारी बारिश को देखते हुए 1 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसकी घोषणा की.
मौसम विभाग ने एक बयान में कहा कि दिल्ली-एनसीआर में अगले 6 घंटों के दौरान रुक-रुक कर बहुत हल्की बारिश और एक या दो बार मध्यम से तीव्र बारिश (2-3 सेमी/घंटा) होने की संभावना है.
दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके मेंभारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया. इसका वीडियो सामने आया है. दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें रात 8:57 बजे रॉबिन सिनेमा के निकट घंटाघर के पास सब्जी मंडी इलाके में एक मकान गिरने की सूचना मिली . पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.’’
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 इलाके में एक महिला और एक बच्चे के नाले में डूबने की खबर है. शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
दिल्ली में बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड वार्निंग जारी की. लोगों से सलाह दी गई है वो घरों में रहें. घर से दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखें. बिना जरूरत के यात्रा न करने की भी सलाह दी गई है.
दिल्ली में भारी बारिश और जलभराव के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच आईटीओ के पास भी यातायात प्रभावित हुआ है.
दिल्ली में भारी बारिश से हालात खराब होते जा रहे हैं. इस बीच सब्जी मंडी इलाके में बिल्डिंग गिरने की सूचना है.
दिल्ली में भारी बारिश से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान एक यात्री ने बताया कि हम परेशानी का सामना कर रहे हैं. मैंने अपना फोन पानी में खो दिया है.
दिल्ली में भारी बारिश से जगह-जगह जलजमाव के हालात हैं. यहां भारी बारिश के बाद कनॉट प्लेस स्थित हनुमान लेन पर भीषण जलभराव देखने को मिला.
दिल्ली से सटे नोएडा में भी बुधवार शाम भारी बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं. दो घंटे से ज्यादा हुई इस बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.
दिल्ली में भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हैं. इस बीच भारी बारिश के बाद करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव हो गया है.
पूर्वी दिल्ली के सलवान स्टेशन, मयूर विहार में आज सुबह 8:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक 119.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि यूपी के गौतम बुद्ध नगर में स्टेशन एनसीएमआरडब्ल्यूएफ, नोएडा सेक्टर 62 में 118.5 मिमी बारिश दर्ज हुई. मौसम विभाग ने इसकी जानकार दी.
भारी बारिश के बाद दिल्ली के मोती बाग फ्लाईओवर पर ट्रैफिक स्लो हो गया. गाड़ियों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं.
लगातार बारिश के बाद संसद परिरस में भी जलभराव की तस्वीरें सामने आई है. मकर द्वार पर जलभराव देखने को मिला.
आप के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, "दिल्ली में आज फ़िर से बहुत ज्यादा बारिश हो रही है, मैं ख़ुद MCD और PWD के अधिकारियों के साथ ओल्ड राजेन्द्र नगर और करोल बाग में जल भराव वाले इलाकों में हूँ और जगह जगह नाले की सफ़ाई करवा रहा हूं. हम सब जल निकासी की व्यवस्था में लगे हुए हैं, जल्द ही सड़कों से बारिश का पानी हटा लिया जाएगा और यातायात पहले की तरह चलने लगेगा."
दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने आप सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "हल्की बारिश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी विकास लबालब हो गया. यही है काम विश्वस्तरीय,भ्रष्ट AAP सरकार...शर्मिंदा हो लीजिए थोड़ा सा.... थोड़ी बहुत शर्म हो तो."
इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "पिछले दो घंटे में दिल्ली में भारी बारिश हुई है. दिल्ली सरकार और एमसीडी निचले इलाकों पर नजर रखे हुए है जहां पर जलभराव होता है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो."
ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर किए एक और पोस्ट में कहा कि आश्रम चौक अंडरपास में भारी जलजमाव के कारण अपोलो अस्पताल से नीला गुंबद की ओर जाने वाले कैरिजवे में मथुरा रोड पर यातायात प्रभावित है. यात्रियों को बचने की सलाह दी जाती है.
ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में पानी जमा होने के बीच छात्रों का प्रदर्शन जारी है. यहीं पर 27 जुलाई को हुए हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई थी.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि ओखला अंडरपास पर क्राउन प्लाजा से कालिंदी कुंज की ओर और इसके दोनों तरफ जलजमाव के कारण यातायात प्रभावित है. आम जनता की सुरक्षा के लिए प्रवेश द्वार पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. कृपया अपनी यात्रा की योजना बनाएं और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें.
बैकग्राउंड
Delhi Rain News Live Updates: दिल्ली में बुधवार शाम हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है. ओल्ड राजेंद्र नगर जहां तीन छात्रों की मौत हुई थी, वहां भी पानी जमा हो गया है. मौके पर आप के विधायक दुर्गेश पाठक और एमसीडी की टीम पहुंची है. 10 फ्लाइट डायवर्ट किए गए हैं. एयरलाइन सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से शाम 7.30 से रात आठ बजे तक 10 फ्लाइट डायवर्ट किए गए हैं.
भारी बारिश के बाद दिल्ली के मानसिंह रोड और मिंटो रोड जैसे इलाकों में पानी जमा हो गया है. वाहनों को पहिए पानी में डूबे हुए नजर आए.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाले एक शख्स ने कहा कि हम लोग डिनर के लिए घर से बाहर निकले थे. तभी अचनाक बारिश शुरू हो गई और कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका पानी से भर गया. राजिंदर नगर इलाके में विरोध प्रदर्शन का हिस्सा रहे एक सिविल सेवा अभ्यर्थी ने कहा, बिजली के खंभों में स्पार्किंग हो रही है. बारिश का पानी बेसमेंट में घुस रहा है. ऐसे में छात्र अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
मौसम विभाग के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन ने बताया कि मध्य दिल्ली के प्रगति मैदान वेधशाला में केवल एक घंटे में 112.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने बताया कि शाम 5.30 बजे से रात 8.30 बजे तक हुई दिल्ली के सफदरगंज केंद्र पर 79.3 मिमी और पालम केंद्र पर 43.7 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के ऑटोमेटिक मौसम केंद्र नेटवर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6.30 बजे से 9.30 बजे तक मयूर विहार केंद्र पर 122 मिमी और लोदी रोड केंद्र पर 85 मिमी बारिश हुई.
भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया. दिल्ली और उससे सटे इलाकों में 31 जुलाई की शाम करीब तीन घंटे झमाझम बारिश हुई. कई सड़कों पर जाम लग गया.
साउथ एक्सटेंशन इलाके में वाहन रेंगते नजर आए. नोएडा में भी कई स्थानों पर जाम लग गया.दिल्ली के लुटियंस जोन, महादेव रोड अशोका रोड और जंतर-मंतर समेत कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई.सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश होती रही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -