Highest Rain in February After 8 Years in Delhi: फरवरी (February) का महीना अब समाप्त होने जा रहा है. सिर्फ एक दिन बचा है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली (Delhi) में आंशिक बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. यानी इसका मतलब है कि फरवरी महीने की अंतिम बारिश 25 और 26 फरवरी को हो चुकी है. ऐसे में अगर इस पूरे महीने में देखें तो दिल्ली में कुल 28.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसी के साथ दिल्ली में साल 2014 के बाद फरवरी महीने में इतनी बारिश हुई है. सीधे-सीधे ये कहा जा सकता है कि 8 साल के बाद दिल्ली में इतनी बारिश दर्ज हुई है.


दिल्ली में 2014 में कुल 48.8 मिमी बारिश हुई थी. फरवरी के महीने में आमतौर पर 18 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 28.7 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 85 प्रतिशत ज्यादा है. इसस पहले जनवरी के महीने में भी रिकॉर्ड बारिश हुई थी. जनवरी के महीने में सामान्य तौर पर 21.7 मिलीमीटर बारिश होती है, इस बार 88.2 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं 2015 के फरवरी महीने में 1.8 मिलीमीटर, 2016 में 1.3, 2017 में 0, 2018 में 0, 2019 में 23.9, 2020 में 1.8 और 2021 के फरवरी के महीने में 2.6 मिलीमीटर बारिश हुई थी. यही नहीं मार्च महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ होगी. मौसम विभाग के मुताबिक 2 मार्च को हल्की बारिश होने की संभावना है.


जनवरी से मई महीने के दौरान दो बार गिरते हैं ओले


दूसरी तरफ दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार की रात बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस मौसम में ओलावृष्टि असामान्य नहीं थी और हर साल जनवरी से मई के दौरान दो बार ओले गिरते हैं. इससे पहले दिल्ली में 2021 में 6 जनवरी और 2020 में 14 मार्च को ओले गिरे थे. 2019 में 7 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में ओलावृष्टि हुई थी. 2013 में 17 जनवरी और 29 मार्च को दो बार ओले गिरे थे. मार्च से मई तक के महीने में आमतौर पर 5 से 10 मिमी के बड़े साइज ओले गिरते हैं, जबकि जनवरी और फरवरी में 1 से 4 मिमी के छोटे ओले गिरते हैं. दिल्ली में शुक्रवार को बड़े साइज के ओले गिरे.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली में सीवर की सफाई के दौरान दुर्घटना को रोकने के लिए की गई ये खास तैयारी, जानिए


Delhi News: क्या कार में सफर के दौरान लगाना होगा मास्क? जानिए दिल्ली सरकार का जवाब