Rains Updates: दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी, इन शहरों में आंधी के साथ होगी ओलावृष्टि, जानें IMD का अपडेट
Delhi Weather News: दिल्ली और राजस्थान में शुक्रवार 27 दिसंबर को सुबह से ही बारिश हो रही है, इसके बाद यहां सर्दी के तेवर और भी तीखे हो गए हैं.
Delhi Weather Update: उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश के बीच सर्दी ने जोर पकड़ लिया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक दो दिन इन राज्यों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार (27 दिसंबर) को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. विभाग की अनुसार शुक्रवार (27 दिसंबर) दक्षिण-पूर्वी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में और 27 और 28 दिसंबर को मध्य प्रदेश में गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.
27 और 28 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड से लेकर बहुत ठंड वाले दिन की स्थिति रहने की संभावना है. वहीं 27 से 29 दिसंबर के दौरान राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में देर रातऔर सुबह के समय घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
दिल्ली के इन इलाकों में बारिश
वहीं दिल्ली में बारिश के कारण दक्षिण, मध्य और उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली- एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में रात करीब ढाई बजे बारिश शुरू हुई. आईएमडी पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग स्थित वेधशाला में 9.1 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई. पालम वेधशाला ने 8.4 मिमी, लोधी रोड ने 10.8 मिमी, रिज ने नौ मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय ने 11 मिमी और पूसा ने 9.5 मिमी बारिश दर्ज की.
राजस्थान के इन शहरों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में कई जगह बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. इस दौरान सीकर, अजमेर, झुंझुनू, नागौर, चूरू और हनुमानगढ़ जिले में कई जगह बारिश हुई. राज्य के अनेक इलाकों में शुक्रवार को भी घने से अति घना कोहरा छाया रहा. कई दिनों से अनेक इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में है. बीते चौबीस घंटे में निम्नतम न्यूनतम तापमान चूरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग और शेखावाटी संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें