Delhi Rain: उमस भरी गर्मी से मिली हल्की राहत, दिल्ली के कई हिस्सों में हुई बारिश
Delhi Rain News: राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासियों को हल्की राहत मिली है. सोमवार को राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई.
Delhi Rain Update: राजधानी दिल्ली में कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों को हल्की राहत मिली है, आज सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. दिल्ली में आईटीओ और इंडिया गेट के पास बारिश हुई है और कई इलाकों में भी बारिश है. बता दें कि दिल्ली में सोमवार की सुबह उमस भरी रही और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस मौसम में सामान्य तापमान है. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में सापेक्षिक आर्द्रता दर 75 प्रतिशत रही. मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई थी.
दिल्ली में दिन के समय अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह करीब आठ बजकर पांच मिनट पर ‘संतोषजनक’ (86) श्रेणी में दर्ज किया गया. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है.
#WATCH | Bringing respite from heat and humidity, rainfall lashes Delhi. Visuals near India Gate. pic.twitter.com/BG2vYDmlF3
— ANI (@ANI) July 11, 2022
राजधानी दिल्ली में रविवार शाम अधिकतम तापमान औसत तापमान से एक डिग्री कम 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही सोमवार को हल्की बारिश की संभावना जताई थी. अब सोमवार को हुई कई इलाकों की बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी है तो वहीं तापमान भी में कमी हुई है. काफी दिनों से दिल्लीवासियों को गर्मी से काफी परेशानी हो रही थी.