Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में अगले दो घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. राजधानी को लेकर मौसम विभाग ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि अगले दो घंटों के दौरान पश्चिमी दिल्ली (पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, पटेल नगर), एनसीआर (दादरी) सोहाना (हरियाणा) के अलग-अलग इलाकों में और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के बिहार के कुछ हिस्सों, यूपी के कुछ और हिस्सों और उत्तराखंड के शेष हिस्सों, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.


दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मानसून आने में काफी देरी हुई है क्योंकि शुरुआत में इसके 27 जून तक आने की जानकारी दी गई थी. अब इस मानसून को लेकर मौसम विभाग के एक वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने सोमवार को कहा था कि बारिश की गुरुवार को होने की उम्मीद है. हम दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश देखेंगे, जबकि बुधवार को यह मुख्य रूप से हल्की बारिश होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा मानसून की गति के आधार पर जल्द ही दिल्ली के लिए तारीख तय की जा सकती है.


Delhi University Professional Courses: डीयू से ये प्रोफेशनल कोर्स करने के लिए चुकानी होगी इतनी फीस, ऐसे होगा एडमिशन


बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने साल 2020 में दिल्ली के लिए दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत की सामान्य तिथि को 29 जून से 27 जून तक संशोधित किया था. यह साल 2018 की शुरुआत में एक दिन पहले आया था लेकिन 2017 और 2016 दोनों में तीन दिन देरी से आया था. इसके अलावा पिछले साल आईएमडी ने दो दिन पहले 25 जून को दिल्ली में मानसून की घोषणा की थी. हालांकि यह भी दो सप्ताह तक नहीं आया और फिर 13 जुलाई को राजधानी में मानसून पहुंचा.


Faridabad News: पीएम किसान सम्मान निधि में बड़े फर्जीवाड़े का मामला, कृषि विभाग को इस बात का शक, जांच जारी