Delhi Weather Forecast: दिल्ली के मौसम में बुधवार (5 जून) शाम को अचानक बदलाव आया. राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास कई हिस्सों में बारिश हुई है, जिससे यहां के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली के अलग-अलग स्थानों सहित आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिन में दिल्ली के कुछ स्थानों पर लू की स्थिति बनी रही. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है.


दिल्ली में अलग-अलग जगहों का तापमान


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 10 बजे हवा में नमी का स्तर 33 फीसदी दर्ज किया गया. बुधवार को सापेक्ष आर्द्रता 22 फीसदी से 33 फीसदी के बीच रही. दिल्ली में, अन्य मौसम केंद्रों में अलग-अलग तापमान दर्ज किया. नजफगढ़ में 46.4 डिग्री सेल्सियस, नरेला में 46.3 डिग्री सेल्सियस, आया नगर में 45 डिग्री सेल्सियस, रिज में 44.3 डिग्री सेल्सियस और पालम में 44.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.


6 जून को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?


मौसम विभाग ने गुरुवार (6 जून) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही धूल भरी आंधी या तूफान के साथ-साथ बहुत हल्की बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है. दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है.


ये भी पढ़ें: वादे के अनुसार अपना सिर मुंडाएंगे सोमनाथ भारती? हार के बाद AAP के नेता ने दिया ये जवाब