Delhi Rain Forecast: राजधानी दिल्ली (Delhi) में गुरुवार सुबह जोरदार बारिश हुई जिस वजह से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन साथ ही कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक अभी दिल्ली में मानसून (Monsoon) मेहरबान रहने वाला है और अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी.
उत्तरी, पूर्वोत्तर दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के अलावा गाजियाबाद और लोनी में गुरुवार को मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. बारिश के काऱण लाजपत नगर, नेब सराय, महरौली, बुराड़ी, द्वारका, राजेंद्र नगर और जनकपुर में जलजमाव की स्थिति हो गई जिसके कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम हो गया. स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान औसत से नीचे 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
बारिश के कारण आईटीओ हुआ जाम
राजधानी के व्यस्ततम मार्ग आईटीओ में भी बारिश के कारण भारी जाम देखने को मिला. वाहन चालक पटरियों से आड़े-तिरछे किसी तरह निकलते दिखाई दिए दे रहे थे. इसके अलावा ऑल इंडिया रेडियो, योजना भवन, रायसीना रोड, संसद मार्ग, अशोका रोड, के कामराज मार्ग, इंडिया गेट जैसे नई दिल्ली के इलाकों में लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे.
एक्यूआई में आया सुधार
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति की बात करें तो सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि बारिश के दौरान दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई संतोषजनक स्तर पर बना रहा. एक्यूआई 72 दर्ज किया गया है. बता दें कि 50 से नीचे एक्यूआई अच्छा माना जाता है जबकि 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच कराब, 301 और 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है. सर्दियों के मौसम में जब पराली जलाई जाती है उसके प्रभाव से दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर तक पहुंच जाती है.