Delhi Weather Update Today 20 August 2022: दिल्ली (Delhi) में पिछले कई दिनोंं से जारी बारिश का इंतजार शनिवार को खत्म हो सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में अगले 2 घंटे में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगर दिल्ली में बारिश होती है तो लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिलेगी.


वहीं बारिश की वजह से कई जगहों पर जल जमाव होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इससे पहले दिल्ली में सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. हालांकि बीच-बीच में धूप भी खिल रही है. इस बीच पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से उमस भरी गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. शुक्रवार को भी दिल्ली में सुबह में ही तेज धूप निकल आई थी, साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे. इसकी वजह से उमस भरी गर्मी ने जमकर पसीने छुड़ाए. इस दौरान मध्यम रफ्तार से हवा भी चली.


ये भी पढ़ें- Manish Sisodia-CBI Raids: CBI रेड के बाद बोले मनीष सिसोदिया, दो-चार दिन में मुझे कर लेंगे गिरफ्तार, ये केजरीवाल को रोकने की कोशिश


पिछले घंटे में दिल्ली में इतना दर्ज हुआ तापमान


दिल्ली में पिछले घंटे में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 27.5 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हवा में नमी का स्तर 64 से 79 प्रतिशत रहा. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है. इससे पहले भी मौसम विभाग ने शनिवार से हल्की बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.


सोमवार तक ऐसा रहेगा मौसम


मौसम विभाग के अनुसार सोमवार तक मौसम का मिजाज इसी तरह का रह सकता है. दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शनिवार की दोपहर दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 53 दर्ज हुआ है.


ये भी पढ़ें- Delhi Covid Update: दिल्ली में कोरोना के 1417 नए केस, तीन लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट करीब आठ फीसदी