Delhi Weather News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार यानी आज सुबह तेज हवा के साथ भारी बारिश हुई, साथ ही शहर के कुछ हिस्सों में घरों के ढहने की भी खबरें सामने आई हैं. पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में तड़के करीब 5 बजे एक घर ढह गया. अंदर फंसे लोगों को बचा लिया गया है. इसी तरह की घटना ज्योति नगर इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई. दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं, पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.


यहां भी हुईं घटनाएं
तीसरी घटना मध्य दिल्ली के शंकर रोड इलाके की है, जहां बचाव अभियान जारी है. चौथी घटना पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके से सुबह 6.36 बजे हुई. दमकल विभाग ने दो इंजनों को मौके पर भेजा है. बचाव अभियान जारी है, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया. इसकी वजह से जाम की स्थिति पैदा हो गई. कई इलाकों में लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.


Delhi-NCR Weekly Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, अलर्ट जारी, जानें- इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम


तापमान में आई गिरावट
तेज हवाओं की वजह से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. न्यू मोती बाग में पेड़ का एक हिस्सा टूटकर एक कार पर गिर गया. कार सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बारिश की वजह से राजधानी में तापमान में भी गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है.


Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, IMD ने जारी की ये एडवाइजरी, जानें- क्या कहा?