Delhi Rains: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई भारी बारिश राहत के साथ आफत भी दे गया.  इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा शुक्रवार को गिर गया. अधिकारियों के मुताबिक, एक की मौत हो गई और छह अन्य जख्मी हो गए. 


आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने इसको लेकर पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, ''बड़े ज़ोर शोर के साथ प्रधानमंत्री जी ने टर्मिनल 1 के इसी हिस्से का उद्घाटन किया था आज धड़ाम हो गया 3 लोगों की जान चली गई कई लोग घायल हैं. कभी राम मंदिर, कभी अटल सेतु, कभी जबलपुर टर्मिनल, कभी दिल्ली टर्मिनल. जहां बीजेपी-वहां भ्रष्टाचार.''






दिल्ली में बारिश देर रात तीन बजे शुरू हुई थी. सफदरजंग मौसम केंद्र ने 153.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है. लोगों ने भारी बारिश के चलते जलमग्न सड़कों और यातायात जाम में फंसे वाहनों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं.


रेंगती नजर आई गाड़ियां


भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई मुख्य रास्तों पर पानी भर आया. कार और बस पानी में फंसी हुई नजर आई. ऑफिस टाइम की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कई रास्तों पर नहीं जाने के लिए आगाह किया.


दिल्ली ट्रैफिकक पुलिस ने कहा कि वाई-प्वाइंट’ सलीमगढ़ और निगमबोध घाट के पास जलभराव के कारण शांतिवन से आईएसबीटी की ओर और आईएसबीटी से शांतिवन की ओर आउटर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है. कृपया अपनी यात्रा की योजना इसके अनुसार बनाएं. जलभराव के कारण आईटीओ, वीर बंदा बैरागी मार्ग और धौला कुआं पर भी यातायात प्रभावित हुआ है.


Delhi Rain: भारी बारिश से दिल्ली पानी-पानी, कहीं कार तो कहीं डूबी बस, मेट्रो में भी लोग हलकान