Delhi School News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज (एक अगस्त, गुरुवार) बंद रहेंगे. भारी बारिश के बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसका ऐलान किया. आतिशी ने एक्स पर लिखा, ''आज (बुधवार, 31 जुलाई) शाम को बहुत भारी बारिश होने और कल (एक अगस्त) भी भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सभी स्कूल (सरकारी और प्राइवेट) कल 1 अगस्त को बंद रहेंगे.''


भारी उमस से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कुछ घंटों की बारिश से राहत तो मिली, लेकिन जगह-जगह जलजमाव ने नई परेशानी खड़ी कर दी. कई इलाकों में ट्रैफिक जाम का नजारा दिखा. 


आतिशी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ''दिल्ली में बहुत भारी बारिश हुई है. दिल्ली सरकार और एमसीडी निचले इलाकों और जलभराव वाले संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी रख रही है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.''


112.5 मिलीमीटर बारिश


न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के स्वचालित मौसम स्टेशन (एडब्ल्यूएस) नेटवर्क के अनुसार प्रगति मैदान वेधशाला में एक घंटे में 112.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.  आईएमडी के अनुसार, पांच अगस्त तक बरसात जारी रहने की संभावना है.


मौसम विभाग ने किया अलर्ट


आईएमडी ने लोगों से घरों में रहने, खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. विभाग ने 'रेड' अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें कार्रवाई करने और सतर्कता बरतने की बात कही गई है.



भारी बारिश का असर हवाई उड़ानों पर भी रहा. बुधवार शाम को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने वाले कम से कम 10 विमानों को दूसरे स्थानों पर डायवर्ट कर दिया गया.


ओल्ड राजेंद्र नगर में जलजमाव


भारी बारिश के बीच दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर का नजारा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि यहां सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दुर्गेश पाठक इलाके में डटे हैं. ओल्ड राजेंद्र नगर में पिछले हफ्ते शनिवार (27 जुलाई) को राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी. 


केदारनाथ में फटा बादल, गौरीकुंड से बह रहा गर्म कुंड, रास्ते पर बिखरे पड़े हैं बड़े-बड़े बोल्डर