Delhi Air Quality Index: कल यानी रविवार के दिन दिल्ली में हुई लगातार हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज तो बदला ही साथ ही पॉल्यूशन लेवल को भी कम किया है. दिल्ली में कल साल में दूसरी बार एयर क्वालिटी इतनी साफ हुई. इसके पीछे लगातार हो रही हल्की बारिश और तेज हवाएं कारण थी, जिससे पॉल्यूटेंट्स सैटल हो गए. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा शेयर किए गए डेटा के मुताबिक दिल्ली में कल एयर क्वालिटी इंडेक्स साल के में दूसरी बार इतने बढ़िया लेवल पर आया.
कितना था एक्यूआई –
कल शाम को चार बजे शहर का एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स 48 था. शनिवार को ये 56 और शुक्रवार को 55 था. यही नहीं दिल्ली के आसपास के शहरों में भी प्रदूषण स्तर कम हुआ और एयर क्वालिटी में इम्प्रूवमेंट देखा गया. जैसे गाजियाबाद में ये 14, गुरुग्राम में 32 और ग्रेटर नोएडा में 23 रिकॉर्ड किया. ये स्केल एक्यूआई को गुड कैटेगरी में रखते हैं. नोएडा में 24 घंटे का एवरेज एक्यूआई शाम को 4 बजे 55 था, जो ‘सेटिस्फैक्ट्री’ कैटेगरी में आता है. इसके पहले दिल्ली का 24 घंटे का एवरेज एक्यूआई शाम को 4 बजे 47 रिकॉर्ड किया गया.
कितना एक्यूआई क्या दर्शाता है –
0 से 50 एक्यूआई अच्छा माना जाता है. 51 से 100 एक्यूआई सैटिस्फैक्ट्री होता है. 101 से 201 मॉडरेट, 201 से 300 पुअर, 301 से 400 वैरी पुअर और 401 से 500 सीवियर. दिल्ली में अभी तक 128 बैड एयर क्वालिटी डे यानी जब एक्यूआई पुअर, वैरी पुअर या सीवियर था, हो चुके हैं. ये संख्या 2017 के बाद सबसे ज्यादा है जब इस साल 130 बैड एयर क्वालिटी डे हुए थे.
इतना ही नहीं इंडियन मेट्रोलॉजिकल डेटा के मुताबिक दिल्ली में 2007 के बाद सेकेंडे हाइएस्ट रेनफॉल इस दिन हुआ है. 24 घंटे में दिल्ली में 74 एमएम बारिश हो चुकी थी. ये डेटा सुबह 8.30 बजे तक का है.
ये भी पढ़ें:
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बारिश? मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट
Delhi Rain: दिल्ली में मौजूदा बारिश मानसून की नहीं, 2007 के बाद दूसरी बार सबसे अधिक वर्षा दर्ज