Delhi Jama Masjid: दिल्ली में जोरदार आंधी से जामा मस्जिद की गुंबद को पहुंचा भारी नुकसान, तस्वीर आई सामने
Delhi Weather: दिल्ली में आज तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिसके एतिहासिक मस्जिद जामा मस्जिद के गुंबद को भी नुकसान पहुंचा है.
Delhi Rains: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश और आंधी के बाद गर्मी से राहत मिली है. हालांकि तेज हवाओं की वजह से नुक्सान भी हुआ है. दिल्ली की एतिहासिक मस्जिद जामा मस्जिद के गुंबद को भी नुकसान पहुंचा है. जामा मस्जिद के तीन गुंबदों में सबसे बड़े बीच वाले गुंबद के ऊपर लगे पीतल की धातु टूट कर नीचे गिर गया है. यह खुद एक गुंबद की तरह दिखता है.
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि मस्जिद की एक मीनार और अन्य हिस्सों से पत्थर टूटकर गिरने से दो लोग घायल हो गए.
शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने से कहा, 'मुख्य गुंबद का कलश टूटकर गिर गया. और नुकसान से बचने के लिये इसे तत्काल ठीक करने की जरूरत है. मस्जिद के ढांचे के कुछ और पत्थर भी गिर गए. मैं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की मदद से मस्जिद की तत्काल मरम्मत करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा.'
दिल्ली वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि एक टीम को जामा मस्जिद के निरीक्षण और नुकसान के आकलन के लिए भेजा गया है. बता दें कि दिल्ली तेज आंधी की वजह से कई जगह पेड़ गिरने की खबरें भी सामने आईं हैं.
ये भी पढ़ें-
Delhi News: दिल्ली दंगों के कथित आरोपी नेताओं को हाई कोर्ट की राहत, जवाब दाखिल करने के लिए दिया समय
Heavy Rain Thunderstorm in Delhi: दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के साथ बारिश शुरू