Delhi News: राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से मेघ बरस रहे हैं. बारिश (Rain) से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन इसने जलजमाव और ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा कर दी है. शहर में 88 वर्षों की रिकॉर्ड तोड़ बारिश के साथ मानसून (Monsoon) ने दस्तक दी है. वहीं, यहां अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) अगले चार दिन भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


IMD ने कहा, ‘‘दिल्ली में पूरे दिन मध्यम से भारी बारिश की संभावना है, रविवार तथा सोमवार को और अधिक भारी बारिश होने का अनुमान है.’’ दिल्ली के रोहिणी और बुराड़ी सहित कई इलाकों में सुबह के समय बारिश हुई. दोपहर बाद भी शहर में कई जगह बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले सात दिन गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान किया है.


बारिश से सुधरी हवा की गुणवत्ता
आईएमडी के अनुसार, एक दिन में 7.6 से 35.5 मिलीमीटर के बीच वर्षा मध्यम वर्षा की श्रेणी में आती है, और एक दिन में 64.5 से 124.4 मिमी के बीच वर्षा भारी वर्षा कहलाती है. इसने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई सुबह नौ बजे तक 108 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई.


दिल्ली में शुक्रवार को मानसून का आगमन होने के साथ तीन घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस दौरान उड़ानों को स्थगित करना पड़ा. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया.


बारिश से जुड़ी घटनाओं में 7 की मौत
बारिश से संबंधित घटनाओं में सात अन्य लोगों की भी मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 228.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो 1936 के बाद जून माह में अब तक की सर्वाधिक वर्षा है. आईएमडी के अनुसार, शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 228.1 मिलीमीटर, लोधी रोड मौसम भवन में 192.8, रिज में 150.4, पालम में 106.6 और आयानगर में 66.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.


ये भी पढ़ें


Arvind Kejriwal: सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की, मुख्यमंत्री के वकील ने दी ये दलील