Delhi News: दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने शुक्रवार की देर शाम राहत की सांस ली. कई इलाकों में बारिश हुई जिससे तापमान नीचे आ गए. बारिश का असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिला. बारिश ऐसे समय में शुरू हुई जब लोग दफ्तर से घरों की तरफ लौट रहे थे. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और आंधी का अनुमान जताया था. दिल्ली में शुक्रवार को आशिंक रूप से बादल छाए रहे.
गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया था कि दोपहर या शाम के समय अधिकतर स्थानों पर आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे, साथ ही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ेंगे और तेज हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) चल सकती हैं.
Delhi: शरद पवार का 'पावर' मिलने के बाद CM केजरीवाल बोले- 'अगर सभी गैर BJP दल एकजुट हो जाएं तो...'
आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 59 फीसदी रहा. अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 96 दर्ज किया गया. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
पंजाब और हरियाणा में बारिश
हरियाणा के कुछ हिस्सों में गुरुवार को दिन में बारिश हुई. वहीं, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में बुधवार रात भर भी बारिश हुई जिससे तापमान गिर गया. चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, फरीदकोट, मोहाली, एसबीएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, अंबाला, नारनौल, रोहतक, यमुनानगर, पंचकूला समेत अन्य स्थानों पर बुधवार रात को बारिश हुई। दोनों राज्यों तथा चंडीगढ़ में बुधवार तड़के भी बारिश हुई थी.