Delhi Rains News: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के रहने वाले लोग पिछले कई सप्ताह से भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे. गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को बारिश का इंतजार था, लेकिन शुक्रवार को दिल्ली और गुरुग्राम सहित एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. दिल्ली के राम कृष्ण पुरम समेत अन्य इलाकों से भी बारिश की सूचना है. बारिश होते ही लोगों को हीटवेव से राहत मिली है.
दिल्ली के कई इलाकों में लोग पहली बारिश का लुत्फ उठाते भी देखते गए. आवासीय इलाकों में लोग घर से बाहर निकल या फिर छत पर नहाते हुए भी देखे.
मौसम विभाग ने कहा कि पूरे दिल्ली और एनसीआर, गन्नौर, सोनीपत, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर (हरियाणा) सकौती टांडा, बड़ौत, दौराला, बागपत के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-50 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं चलेंगी.
बेसब्री से था बारिश का इंतजार
दिल्ली वाले इस बार बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. प्रचंड गर्मी गर्मी के बीच दिल्ली वालों की परेशानियों का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और लोक नायक जय प्रकाश नारायण सहित कई अन्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए कम से कम 45 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है. अस्पताल के डॉक्टर मौत की वजह भीषण गर्मी और लू मान रहे हैं.
26 जून तक छाए रहेंगे बादल
दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई थी. बूंदाबांदी और तेज हवाओं की वजह से लोगों को तापमान से आशिंक तौर पर राहत मिली थी, लेकिन शुक्रवार को झमाझम बारिश होने से दिल्ली वालों को गर्मी से भारी राहत मिली है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक 26 जून तक दिन के समय बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है.
Delhi Rains: दिल्ली और गुरुग्राम में झमाझम बारिश, हीटवेव से मिली राहत