Today Weather News Updates: देशभर में ठंड समाप्त होने के बाद गर्मी की शुरुआत हो गई है. दिल्ली, राजस्थान (Rajasthan), एमपी (Madhya Pradesh), यूपी, हरियाणा,पंजाब सहित कई राज्यों में लोगों को फरवरी में ही मार्च वाली गर्मी का अहसास होने लगा है. दिल्ली, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों के कई क्षेत्रों में तापमान (Today Temperature) 30 डिग्री के पार जा चुका है. दिल्ली में रविवार को फरवरी में रिकॉर्ड ​अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. 


एक दिन पहले देश की राजधानी दिल्ली में दिन का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, पहाड़ी राज्य जैसे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अब भी रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री या उससे भी अधिक रहा. पूर्वानुमान यह है कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात का तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहेगा. 


1 दिन पहले जयपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री 


राजस्थान में रविवार को जयपुर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. आज भी तापमान में बढ़ोतरी के ही संकेत हैं. एमपी के अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. यानि दिल्ली, राजस्थान, एमपी और गुजरात जैसे शहरों में गर्मी का रिकॉर्ड अभी से टूटने लगा है. अगले दो दिनों में गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में सबसे ज्यादा तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं, अगले 4 से 5 दिनों के बीच उत्तर पश्चिम, मध्य भारत और महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. गुजरात में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने के संकेत नहीं हैं. 


​शिमला में अभी से लोग होने लगे पसीना-पसीना 


जहां तक हिमाचल प्रदेश की बात है तो तापमान में बढ़ोतरी की वजह से लोग फरवरी में ही पसीना-पसीना होने लगे हैं. प्रदेश के कई जिलों में गर्मी ने बीते 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शिमला और भुंतर में बर्फबारी के महीने फरवरी में शनिवार अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. शनिवार यानी 18 फरवरी को राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले वर्ष 2006 में 22.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था. वहीं 2016 में फरवरी में ही 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा था. कुल्लू जिले के भुंतर में भी अधिकतम तापमान के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. भुंतर में शनिवार को अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा. 


यह भी पढ़ें: Delhi Excise Policy Case: अनिल चौधरी ने साधा मनीष सिसोदिया पर निशाना, कहा- ' CBI की पूछताछ से बचने की...'