Weather Update: ठंड से मिली राजधानी दिल्ली को राहत, ऐसा रहेगा राजस्थान, MP के मौसम का हाल
Delhi Weather: दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में पारा तेजी से बढ़ रहा है. लोगों को ठिठुरन भरी ठंड से राहत मिल गई है. IMD ने दिल्ली समेत राजस्थान और मध्य प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.
![Weather Update: ठंड से मिली राजधानी दिल्ली को राहत, ऐसा रहेगा राजस्थान, MP के मौसम का हाल Delhi rajasthan MP weather temperature increasing to average AQI level sunny day Weather Update: ठंड से मिली राजधानी दिल्ली को राहत, ऐसा रहेगा राजस्थान, MP के मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/a452f1f29b6a20f961c47c33f8f9adf81675746238391646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IMD Forecast: फरवरी का महीना शुरू होने के साथ ही उत्तरी भारत के इलाकों को कड़ाके की ठंड से राहत मिल गई है. पूरी जनवरी उत्तरी भारत के राज्यों में शीत लहर ने लोगों को परेशान किया लेकिन अब तापमाम सामान्य की ओर बढ़ रहा है. तेजी से बढ़ते तापमान की वजह से लोगों ने राहत की सांस ली है. दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी आई है. मौसम विभाग की मानें तो कुछ दिनों तक इन राज्यों में मौसम साफ रहने की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास सटे इलाकों के मौसम के संबंध में अनुमान है कि अगले तीन दिनों में अधिकतम पारा 32 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि AQI के स्तर में कोई खास सुधार नजर नहीं आया है. 7 फरवरी तो राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता 145 दर्ज की गई जो 'अस्वस्ठ' की श्रेणी में आता है.
ऐसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी तापमान सामान्य हो गया है. भोपाल में आज का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले कुछ दिनों तक लोगों को अच्छी धूप देखने को मिलेगी. वहीं इंदौर में आज का तापमान 14°c है. मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. हालांकि बारिश के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं.
जयपुर की AQI स्थिति 'काफी खराब'
राजस्थान में आज तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. राजधानी जयपुर की वायु गुणवत्ता 204 यानी 'काफी खराब' दर्ज किया गया है. उदयपुर में अगले पांच दिनों तक चमचमाती धूप के साथ अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: Air Pollution Delhi: दिल्ली की एक्यूआई बहुत खराब', फिर हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात बनने के आसार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)