BJP Candidate For Rajendra Nagar By Poll: दिल्ली (Delhi) की राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) विधानसभा सीट पर उपचुनाव (By Poll) चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh)ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) को चुनौती दी कि 'आओ, मुकाबला करो.' इस पर आदेश गुप्ता ने फौरी तर पर तो पार्टी की ओर से किसी उम्मीदवार का नाम नहीं बताया लेकिन मीडिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि राजेंद्र नगर सीट को लेकर बीजेपी में लगभग आधा दर्जन नामों पर चर्चा है. 


बीजेपी में इन नामों पर हो सकता है विचार


पार्टी सूत्रों के मुताबिक इनमें राजेश भाटिया (Rajesh Bhatia), राजन तिवारी (Rajan Tiwari), आरपी सिंह (RP Singh) और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) के नाम भी शामिल हैं. पूर्व महासचिव राजेश भाटिया उत्तराखंड चुनाव में पार्टी के लिए अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं. पार्टी की दिल्ली इकाई के कुछ लोगों का मत यह भी है कि दिल्ली बीजेपी प्रमुख आदेश को ही उम्मीदवार बनाया जाए. उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी अगले हफ्ते अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है. 3 जून को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. इसी बैठक में अन्य उप चुनावों के साथ-साथ राजेंद्र नगर के लिए उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग सकती है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी किसी पंजाबी या पूर्वांचली के नाम पर विचार कर सकती है.


दिल्ली बीजेपी प्रमुख ने यह कहा


इससे पहले एबीपी न्यूज से बात करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा, ''बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है. हम उपचुनाव में बहुत जोरदार तरीके से लड़ेंगे. हम जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. प्रत्याशी के नाम की घोषणा की आखिरी तारीख 6 है. जिस तरह से राजेंद्र नगर की जनता ने भारी समर्थन देने का मन बनाया है, हम जल्दी ही कैंडिडेट की घोषणा करेंगे और बीजेपी विजय होकर निकलेगी.''


इसलिए हो रहा राजेंद्र नगर सीट पर उपचुनाव


बता दें कि राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा विधायक चुने गए लेकिन उनके राज्यसभा जाने पर सीट खाली हो गई. इसलिए यहां उपचुनाव होना है. 23 जून को यहां मतदान होगा जिसका नतीजा 26 जून को आएगा.


ये भी पढ़ें-


Rajinder Nagar Bypoll 2022: राजेंद्र नगर उपचुनाव को लेकर AAP से मिला चैलेंज, जानिए इस पर क्या बोले दिल्ली बीजेपी प्रमुख आदेश गुप्ता


Rajendra Nagar By poll: राजेंद्र नगर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक को बनाया प्रत्याशी