Delhi Assembly Election Result: दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी से दुर्गेश पाठक ने जीत दर्ज की है. दुर्गेश पाठक ने 11,555 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी राजेश भाटिया को मात दी है. इसी के साथ दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट पर आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार अपना कब्जा जमा लिया है, जिससे यह साफ हो गया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जलवा लगातार कायम है. 23 जून को इस सीट पर वोट डाले गए थे जिसके बाद 26 जून यानी रविवार को सुबह 8:00 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई.


वोटो पर गिनती के साथ लगातार हर राउंड की गिनती में आम आदमी पार्टी से दुर्गेश पाठक आगे चल रहे थे, सातवें राउंड की मतगणना में दुर्गेश पाठक ने 5024 वोट से बढ़त बनाई, जिसमें आप को 17,491 बीजेपी को 12,467 और कांग्रेस को 684 वोट हासिल हुए. इससे पहले लगातार हर एक राउंड में दुर्गेश पाठक बढ़त बनाते हुए दिखे और 17 राउंड की काउंटिंग के बाद आखिर में दुर्गेश पाठक ने 11 हजार से अधिक वोट के अंतर से जीत दर्ज की.


सीएम केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया 


दुर्गेश पाठक की जीत के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'राजेंद्र नगर के लोगों का दिल से आभार.दिल्ली के लोगों के इस अथाह स्नेह और प्रेम का मैं आभारी हूं. यही हमें और मेहनत एवं सेवा करने की प्रेरणा देता है. लोगों ने उनकी गंदी राजनीति को हराया और हमारे अच्छे काम को सराहा. शुक्रिया राजेंद्र नगर, शुक्रिया दिल्ली.'



23 जून को हुए थे उपचुनाव


इतनी पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी ने तीसरी बार इस सीट को अपने कब्जे में ले लिया है और यह साबित किया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जलवा लगातार कायम है, बता दें कि इस सीट से पूर्व विधायक राघव चड्ढा के पंजाब से राज्यसभा सांसद बने जाने के बाद सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद इस सीट पर 23 जून को उपचुनाव हुए.


ये भी पढ़ें-


 Pragati Maidan Tunnel: आज वाहनों के लिए बंद है प्रगति मैदान टनल, सिर्फ पैदल चलने वाले कर सकेंगे इस्तेमाल, जानिए वजह


Delhi Corona Containment Zone: दिल्ली में कोरोना के मामलों ने बढ़ाई टेंशन, एक हफ्ते में 70% बढ़ गए कंटेनमेंट जोन