दिल्ली के राजौरी गार्डन बर्गर किंग शूटआउट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, जानें- पुलिस कब करेगी बड़ा खुलासा?
Rajouri Garden Shootout Case: दिल्ली के राजौरी गार्डन बर्गर किंग शूटआउट मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. अब दिल्ली पुलिस ने साढ़े तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान डिटेल में मीडिया को ब्रीफ करेगी.
Rajouri Garden Burger King Shootout: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके के बर्गर किंग रेस्टोरेंट में हुए शूटआउट के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक एक बाइक पर तीन लोग आए थे. दो अंदर गए और एक बाहर बाइक पर बैठा हुआ था. बाइक पर बैठे शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर पुलिस अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी.
सुनियोजित तरीके से दिया गया था हत्याकांड को अंजाम
दरअसल, 20 जून को वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बर्गर किंग के अंदर एक युवक की हत्या का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. वीडियो में साफ देखा गया था कि 18 जून को रेस्तरां के अंदर एक योजना के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. फुटेज में मृतक की पहचान अमन के रूप में हुई थी. रेस्तरां में अमन काली शर्ट पहने एक महिला अन्नू के साथ बैठा हुआ दिखाई दे रहा था.
वीडियो में अमन के पीछे बैठे सफेद और नारंगी रंग शर्ट पहने दो शूटरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अमन जान बचाने के लिए कैश काउंटर की ओर भागा. शूटरों ने उसका पीछा किया और उसे नजदीक से गोली मार दी. शूटरों ने उस पर 37 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. अमन ने मौके पर दम तोड़ दिया. इस घटना के दौरान अन्नू को रेस्टोरेंट से बाहर निकलते देखा गया था.
आठ दिन पहले घटित राजौरी गार्डन शूटआउट मामले की जांच में पुलिस जुटी थी. पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए कई टीमें घटित की थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी थी. अब जाकर पुलिस को इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. राजौरी गार्डन बर्गर किंग शूटआउट केस मामले में बड़ा खुलासा पुलिस साढ़े तीन बजे करेगी.
Delhi Rains: भारी बारिश से दिल्ली पानी-पानी, कहीं कार तो कहीं डूबी बस, मेट्रो में भी लोग हलकान