Delhi RML Hospital: दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इस बीच सरकार ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में सर्जरी और ओपीडी सेवा को सामान्य रूप से फिर से शुरू करने का आदेश दिया है. दरअसल, कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर आरएमएल अस्पताल में ओपीडी पंजीकरण का समय घटा दिया गया था इस वजह से सुबह साढ़े आठ बजे से सिर्फ दो घंटे ही ओपीडी में इलाज के लिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो पा रहा था. इस वजह से ओपीडी में कम संख्या में मरीज देखे जा रहे थे. अस्पताल में सर्जरी भी करीब 50 प्रतिशत कम कर दी गई थी. इस वजह से रूटीन सर्जरी नहीं हो पा रही थी, ज्यादातर गंभीर मरीजों की ही सर्जरी हो रही थी. अब इसे सामान्य करने पर सभी मरीजों को काफी राहत मिल सकेगी.
मामले पर आरएमएल अस्पताल के निदेशक डा. बीएल शेरवाल ने कहा कि ओपीडी का समय अब सामान्य कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी अस्पताल में रोज 10 से 12 मरीजों की सर्जरी हो रही है जबकि सामान्य दिनों में प्रतिदिन करीब 25 मरीजों की सर्जरी होती है. वहीं आज से रूटीन सर्जरी भी सामान्य हो जाएगी.
दिल्ली में कोरोना के इतने नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना अब काबू में दिख रहा है. दिल्ली में कल बीते 24 घंटे में 2683 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए वहीं 4837 मरीज डिस्चार्ज हुए. राज्य में मृतकों की संख्या में भी कमी जारी है, लेकिन बीते 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हुई. वहीं राज्य में फिलहाल 16 हजार 548 केस एक्टिव हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल एक्टिव केस में से 12 हजार 312 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं संदिग्ध मरीजों समेत 1455 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें से 569 आईसीयू में हैं वहीं 520 ऑक्सीजन और 108 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
यह भी पढ़ें-