Delhi News: दिल्ली (Delhi) के प्रतिष्ठित राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) ने अपने 151 कॉन्ट्रैक्चुअल स्टॉफ की सेवाएं समाप्त कर दी है. ये सभी नर्सिंग स्टॉफ हैं जो अस्पताल में पिछले 11-13 साल से सेवाएं दे रहे थे.


अस्पताल ने इनकी जगह पर अब स्थायी कर्मचारियों को नियुक्त कर लिया है. बता दें कि इसकी वजह से नर्सिंग स्टॉफ (nursing staff) को बड़ा झटका लगा है और वे काफी दुखी और नाराज दिखे. उनका आरोप है कि सरकार को हमारी चिंता नहीं है. हम अब कैसे अपने परिवार का पालन पोषण करेंगे.


स्वास्थ्य मंत्रालय और पीएमओ से गुहार


अस्पताल के इस निर्णय से इन सभी पर रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. कोरोनाकाल में ये ही स्टॉफ दिनरात मेहनत करके अपनी सेवाएं दे रहे थे. कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के समय जान जोखिम में डालकर हमारे द्वारा की गई मेहनत का ये ही परिणाम है. इसे लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया और कैंडल मार्च भी निकाला जिसका कोई परिणाम नहीं निकला. नर्सों ने इसे लेकर पीएमओ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय तक भी गुहार लगाई है. उन्होंने हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है. वे लगातार अस्पताल प्रशासन से अपनी सेवाएं बहाल करने के लिए कह रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Delhi Tourism App: 'दिल्ली टूरिज्म ऐप' से Metro Card रिचार्ज के साथ चेक कर सकते हैं रूट, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल


Russia Ukraine Crisis: अब तक यूक्रेन से भारत लौटे 6 हजार से अधिक नागरिक, अगले दो दिनों में 8000 नागरिकों को वतन लाने की है कोशिश