Delhi Ramjas College Student Clash: दिल्ली (Delhi) में रामजस कॉलेज (Ramjas College) के परिसर में मंगलवार को दो समूहों के बीच हुए झगड़े में कुछ छात्रों को मामूली चोटें आईं हैं. पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों समूह की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए शिकायतें दी गई हैं. उन्होंने कहा कि मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है.


अधिकारी ने कहा कि छात्रों के दो समूहों के बीच दोपहर करीब तीन बजे झगड़ा हो गया, जिसमें दो-तीन छात्रों को मामूली चोटें आईं. उन्होंने कहा कि छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) से जुड़े छात्रों के समूह ने कथित तौर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थकों द्वारा एक दीवार पर लिखे जाति-आधारित नारे को संशोधित कर उसे अन्य जाति-आधारित नारे में तब्दील कर दिया. अधिकारी ने कहा कि इसे लेकर दोनों समूहों के बीच कहासुनी हुई जो बाद में झगड़े में बदल गई.


Free Electricity Connection: विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दुकानों को मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन, दिल्ली सरकार का फैसला


कॉलेज परिसर में तीन छात्रों पर कुछ लोगों ने कर दिया था हमला


इससे पहले दिन में, छात्र संगठन एसएफआई ने आरोप लगाया कि रामजस कॉलेज के परिसर के अंदर तीन छात्रों पर कुछ लोगों ने हमला किया. संगठन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. एसएफआई ने एक बयान में कहा, 'एसएफआई-दिल्ली कॉलेज परिसरों में छात्रों की सुरक्षा के अभाव और रामजस कॉलेज में आज हुई गुंडागर्दी की निंदा करता है. हम अपराधियों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.'


Success Story: पिता के साथ फूड स्टॉल पर करते थे काम, मासूम रजा खान ने UPSC में हासिल की 457वीं रैंक