Delhi Latest News: चिराग दिल्ली इलाके में आयोजित रामलीला में कुंभकर्ण का किरदार निभाने वाले 60 वर्षीय विक्रम तनेजा की हार्ट-अटैक से शनिवार को मौत हो गई. वे रामलीला के मंचन में अपना किरदार निभाने के बाद मेकअप हटा रहे थे. उसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. 


विक्रम मुम्बई के रहने वाले थे और पिछले कई वर्षों से वह दिल्ली के सामाजिक रामलीला समिति ग्रेटर कैलाश से जुड़े हुए थे. वह रामलीला में 'कुंभकर्ण' के किरदार को दर्शकों के सामने जीवंत करते आ रहे थे.


डॉक्टरों ने बताई मौत की ये वजह 


डॉक्टरों ने विक्रम की मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया है. दरअसल, शुक्रवार की रात रामलीला मंचन के बाद विक्रम अपना मेकअप हटा रहे थे, तभी उनकी तबीयत खराब हो गई. वह अचानक बेहोश हो गए. उनके साथी तुरंत ही उन्हें नजदीक के अस्पताल लेकर गए, जहां कुछ देर बाद भर्ती रहने के बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला. इसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई. 


परिजनों ने नहीं किया मौत पर कोई संदेह जाहिर


डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मालवीय नगर थाना की पुलिस को 12 सितंबर को पीएसआरआई अस्पताल से एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया कि पश्चिम विहार के भेरा एनक्लेव के रहने वाले विक्रम तनेजा की मौत हो गई है. 


पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक मालवीय नगर स्थित सावित्री नगर रामलीला में कुंभकरण की भूमिका निभा रहे थे. जहां उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की. जिस पर उन्हें नजदीकी आकाश अस्पताल ले जाया गया.


राम की भी हुई थी हार्ट अटैक से मौत


बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के शहादरा में झिलमिल कॉलोनी स्थित जय श्रीरामलीला कमेटी में भगवान राम का किरदार निभा रहे सुशील कौशिक की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. सीता स्वयंवर की लीला के दौरान अचानक ही उनके सीने में दर्द उठा और वह स्टेज के पीछे जा गिरे. उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें भी नहीं बचाया जा सका.


'दिल्ली सहित देश में ...', NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान