Omicron: दिल्ली में बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामलों पर रणदीप गुलेरिया ने कही ये बात, जान लीजिए दो बड़ी हिदायतें
ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर AIIMS निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ओमिक्रॉन ज़्यादा संक्रामक है.
Omicron In Capital: देश में बढ़ रहे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल उन्होंने कहा है कि ओमिक्रॉन ज़्यादा संक्रामक है. साथ ही उन्होंने कहा कि दो चीजें बहुत जरूरी हैं, एक वैक्सीन की डोज लगाना, जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई हैं उन्हें आगे आकर वैक्सीन की डोज लगानी चाहिए और दूसरा है कोविड नियमों का पालन करना. ओमिक्रॉन वेरिएंट की गंभीरता को लेकर उन्होंने कहा कि अब तक मिले डाटा के अनुसार ओमिक्रोन में हल्की बीमारी के ही लक्षण दिख रहे हैं. इसमें गंभीर बीमारी के लक्षण अभी नहीं देखे जा रहे हैं. लेकिन अभी हमें इसके बारे में और डाटा चाहिए, जैसे-जैसे मामले बढ़ेंगे हमें इसके लक्षणों के बारे में और जानकारी मिलेगी.
ओमिक्रॉन वेरिएंट पर वैक्सीन के प्रभाव
डॉक्टर गुलेरिया ने बीते दिनों कहा था कि वायरस के नए वेरिएंट से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोरोना वैक्सीन में थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा टीके वायरल बीमारी के खिलाफ प्रभावी हैं, लेकिन नए वेरिएंट के साथ वे इम्युनिटी कम करेंगे. देश भर में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों और एंटीबॉडी बढ़ाने के लिए बूस्टर शॉट की बढ़ती मांग के बीच डॉक्टर गुलेरिया ने ये टिप्पणी की थी.
आगे कुछ हफ्ते काफी अहम
ओमिक्रॉन वेरिएंट की गंभीरता के सवाल पर डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि अगले कुछ हफ्ते काफी अहम होंगे. वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक अब तक, भारत में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट 'डबल सेंचुरी' लगा चुका है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक बैठक करेंगे, जिसमें देश में कोविड की स्थिति को लेकर समीक्षा की जाएगी. कोरोना को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से कदम उठाने को कहा है. दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 54-54 मामले हैं.
यह भी पढ़ें-