Death Due To Electric Shock: दिल्ली के रनहोला इलाके में शनिवार (10 अगस्त) को करंट लगने से 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर पीसीआर कॉल के जरिए थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद लोकल थाना पुलिस की टीम मौके पहुंची. पीड़ित युवक को तत्काल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.


दिल्ली पुलिस के अनुसार मृतक किशोर कोटला विहार फेज-2 में क्रिकेट खेल रहा था. जब वह बॉल लेने गया तो उसे लोहे के खंभे से करंट लग गया. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत पीसीआर वैन से अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धारा 106(1) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.  


इन घटनाओं की वजह से मचा था बवाल 


बता दें कि जुलाई के अंत में पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो पर करंट लगने से 26 वर्षीय सिविल सेवा अभ्यर्थी की मौत हो गई थी, जिसके बाद मामले की मजिस्ट्रेट जांच की गई थी. छात्र की मौत गलती से लोहे के गेट को छूने से हुई थी, जो पानी के पंप के खुले तार के संपर्क में था. आईएएस की तैयारी में जुटे नीलेश राय की मौत की जांच पटेल नगर सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने की थी. इसी तरह 27 जुलाई को ओल्ड पटेल नगर स्थित आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के बाद ती छात्रों की मौत हुई थी. 


इस घटना को लेकर दिल्ली में काफी बवाल मचा था. बीजेपी ओर कांग्रेस ने दिल्ली सरकार पर इन घटनाओं को लेकर हमला बोल दिया था. फिलहाल, इस मामले की जांच रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में कोचिंग सेंटर के संचालक, एससीडी और फायर विभाग को जिम्मेदार ठहराया था.


Hindenburg Report: जेल से निकलने के बाद एक्टिव हुए मनीष सिसोदिया, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर बोले- '...हिम्मत भी दिखा पाएंगे'