Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली नहीं, दुनियाभर में ट्रैफिक एक बहुत बड़ी समस्या है. ट्रैफिक की वजह से लोग कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के भी शिकार होते हैं. जहां तक बात खराब ट्रैफिक वाले शहरों की सूची में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की स्थिति की है तो आपको बता दें कि यहां की ट्रैफिक भारतीय शहरों में सबसे ज्यादा खराब है. दुनिया के शहरों में खराब ट्रैफिक सिस्टम के लिहाज से बात करें तो दिल्ली का नंबर पांचवां है. इस बात का खुलासा वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ट्विटर हैंडल की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट में हुआ है. मई 2023 में भी दिल्ली इसी सूची में पांचवें स्थान पर था. 


वर्ल्ड आफ स्टैटिसक्सि ट्विटर हैंडल की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक खराब ट्रैफिक सिस्टम के कारण दुनिया के कई शहरों के लोग परेशान रहते हैं. दुनिया के टॉप 10 सिटी में भारत के तीन शहरों के नाम शामिल हैं. इनमें सबसे पहला नाम दिल्ली का है. दिल्ली टॉप टेन में छठे नंबर पर है. इसके अलावा टॉप 10 में शामिल भारतीय शहर में कोलकाता और मुंबई का नाम शामिल है. दिल्ली में ट्रैफिक सिस्टम खराब होने की पीछे की मुख्य वजह वाहनों की संख्या में सड़कों की क्षमता से ज्यादा होना है. साथ ही लोग ट्रैफिक से संबंधित नियमों का पालन करने को लेकर गंभीर नहीं हैं. अर्थ सिस्टम साइंस डाटा के एक शोध अध्ययन के अनुसार दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का दबाव, गाड़ियों की कम गति, वाहनों की मियाद, रोड नेटवर्क, खराब ईंधन और जाम मिलकर न केवल प्रदूषण बढ़ा रहे हैं बल्कि जाम की स्थिति भी पैदा करते हैं. दिल्ली में सबसे ज्यादा जाम उन इलाकों में होता है जहां कारोबार और दफ्तर चल रहे हैं. इन जगहों पर वाहनों की औसत गति बिजी आवर में 29 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है. जबकि दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की औसत गति 35 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. 


ये हैं ट्रैफिक जाम की वजह


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी चालू साल की शुरुआत में राजधानी में जाम को लेकर एक सर्वे किया था। ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में यह खुलासा हुआ था कि दिल्ली में 200 ऐसी जगह हैं, जहां पर रोजाना जाम लगा रहता है. जाम के पीछे की प्रमुख वजह सड़कों पर अतिक्रमण, सड़कों का अचानक कम चौड़ा होना व अन्य कारण शामिल हैं. इस मामले में द्वारका और वेस्ट दिल्ली की अधिकांश सड़कों पर रोजाना जाम की समस्या सबसे ज्यादा होती है. 


यह भी पढ़ें:  Watch: 'गजब का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम है दिल्ली का' हरीश खुराना का तंज- मंत्री सौरभ भारद्वाज ने खोल दी सुविधाओं की पोल



Delhi Traffic, Delhi traffic jam, delhi news, w