कोचिंग हादसे को लेकर ABVP में आक्रोश, मेयर शैली ओबेरॉय के घर के बाहर किया प्रदर्शन
Delhi Coaching Basement Incident: ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट की मौत को लेकर आज ABVP मेयर शैली ओबेरॉय के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी.
Delhi Coaching Incident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार रात राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में दो लड़कियां और एक लड़का शामिल है. घटना के बाद गुस्साएं छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आज रविवार (28 जुलाई) को इस हादसे को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है.
एबीवीपी के अनुसार दिल्ली में नियमों की धज्जियां उड़ाकर संचालित किए जा रहे कोचिंग संस्थानों में लगातार ऐसी भयावह घटना बढ़ रही है. साथ ही एमसीडी में व्याप्त अंधाधुंध भ्रष्टाचार और दिल्ली सरकार द्वारा कोचिंग माफिया को आश्रय दिया जा रहा है. ऐसे में एबीवीपी खूनी और भ्रष्ट एमसीडी और दिल्ली सरकार के विरोध में, दिवंगत विद्यार्थियों को न्याय दिलाने, कोचिंग माफिया पर नकेल कसने और विद्यार्थियों के जीवन के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए आज दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी.
शैली ओबेरॉय ने क्या कहा?
वहीं हादसे पर दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि "कल बहुत ही दुखद घटना हुई. जैसी ही घटना की जानकारी मिली मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. वहां पर NDRF की टीम बचाव अभियान कर रही थी. दुख की बात है कि इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई. मैंने कमिश्नर MCD को एक पत्र लिखा है जिसमें वो संस्थान जो MCD के क्षेत्राधिकार में आते हैं और वहां पर कानून के विरोध बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चल रहे हैं उस पर सख्त कार्रवाई की बात कहीं है."
उन्होंने आगे कहा कि "अगर इस मामले MCD अधिकार शामिल मिलते हैं तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो, अगर ऐसे गैर कानूनी तरीके से कोचिंग सेंटर चल रहे हैं तो उस पर कार्रवाई होगी और अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी. ऐसे समय में हमें आरोप-प्रत्यारोप नहीं करना चाहिए बल्कि कार्रवाई करनी चाहिए."