Delhi Coaching Incident: IAS कोचिंग के फायर NOC पर बड़ा खुलासा, बेसमेंट में सिर्फ स्टोरेज बनाने की मिली थी इजाजत
Delhi Coaching Basement Incident: फायर एनओसी के मुताबिक बिल्डिंग के बेसमेंट को स्टोरेज बनाने की इजाजत दी गई थी. इससे साफ पता चलता है कि यहां लाइब्रेरी बनाकर सुरक्षा नियमों का उलंघन किया गया है.
![Delhi Coaching Incident: IAS कोचिंग के फायर NOC पर बड़ा खुलासा, बेसमेंट में सिर्फ स्टोरेज बनाने की मिली थी इजाजत Delhi Rao IAS Coaching Basement Incident Institute had received fire NOC in 9 July 2024 ANN Delhi Coaching Incident: IAS कोचिंग के फायर NOC पर बड़ा खुलासा, बेसमेंट में सिर्फ स्टोरेज बनाने की मिली थी इजाजत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/28/c9db8f64612340d3cac380eeecf13df81722149979086584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Coaching Basement Incident: दिल्ली में शनिवार (27 जुलाई) की शाम हुई बारिश से राजेंद्र नगर इलाके में स्थित राव (Rao) आईएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया. बेसमेंट में पानी भरने से UPSC की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई. मृतकों में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं. इस बीच जानकारी मिली है कि राव आईएस कोचिंग इंस्टीट्यूट को पिछले 9 जुलाई 2024 को ही फायर एनओसी मिली थी.
वहीं बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में दो बेसमेंट थे. एनओसी के मुताबिक बेसमेंट को स्टोरेज बनाने की इजाजत दी गई थी. इससे साफ पता चलता है कि लाइब्रेरी बनाकर सुरक्षा नियमों का उलंघन किया गया है. वहीं इस घटना में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया है.
इस हादसे में जिस छात्र की मौत हुई है, वो केरल का रहने वाला था. उसकी पहचान नेविन डाल्विन के रूप में हुई है, जोकि बीते आठ महीनों से तैयारी कर रहा था. इसके अलावा जिन छात्राओं की मौत हुई उनकी पहचान तानिया सोनी (25) पुत्री विजय कुमार और श्रेया यादव (25) पुत्री राजेंद्र यादव के रूप में हुई है.
छात्राओं के परिजन पहुंचा RML हॉस्पिटल
जानकारी के अनुसार श्रेया ने जून/जुलाई में ही कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था. वो यूपी के अंबेडकरनगर जिले के बरसावां हाशिमपुर की रहने वाली थी. श्रेया यादव के चाचा धर्मेंद्र यादव राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में ही मौजूद हैं. वहीं तानिया सोनी के पेरेंट्स भी दिल्ली पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें शव को देखने नहीं दिया गया तो वो फौरन थाने चले गए. बता दें तानिया सोनी के पेरेंट्स तेलेंगाना से आए हैं.
बेसमेंट में अचानक से घुसा पानी
डीसीपी हर्षवर्धन ने कहा कि बेसमेंट से तीन शव मिले हैं, उनकी पहचान हो गई है. पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र नगर थाने में संबंधित धाराओं में दर्ज की गई है. पुलिस ने इस मामले में कोचिंग सेंटर बिल्डिंग सिस्टम के मैनेंजमेंट और ड्रेनेज सिस्टम से जुड़े दो लोग हिरासत में लिए गए हैं. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.
दरअसल, जांच में सामने आया है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी थी. लाइब्रेरी में अमूमन 30 से 35 बच्चे थे. अचानक से बेसमेंट में पानी तेजी से भरने लगा. छात्र बेसमेंट में बेंच के ऊपर खड़े हो गए. पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में नौ दिन की बच्ची की गला रेत कर हत्या, गिरफ्तार मां के जवाब से पुलिस के छूटे पसीने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)