Delhi News: दिल्ली में पिछले साल एक महिला से कथित तौर पर रेप करने के आरोप में 35 वर्षीय ‘टैरो कार्ड रीडर’ को हिमाचल प्रदेश में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महिला ने एक मार्च को पुलिस को सूचित किया कि सिद्धांत जोशी ने कथित तौर पर शादी का झूठा वादा करके उसके साथ रेप किया. आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस डिप्टी कमिश्नर (दक्षिण-पश्चिम) रोहित मीणा ने कहा कि पीड़ित महिला ने यह दावा भी किया कि आरोपी सिद्धांत जोशी ने उसे धमकाने के लिए निजी तस्वीरें ली थीं और वीडियो बनाए थे. पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी और उसकी तलाश जारी थी.
दिल्ली में रेप का आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार
दिल्ली में महिला से कथित रेप के आरोपी 'टैरो कार्ड रीडर' की हर जगह पर तलाश की जा रही थी. उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और पंजाब तक छानबीन की गई. इस मामले में डीसीपी ने कहा, "आरोपी के मोबाइल फोन की निगरानी के आधार पर टीम ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. हमारी टीम ने उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और उत्तराखंड से पंजाब तक उसका पीछा किया. आखिरकार उसे हिमाचल प्रदेश के कसौली से पकड़ लिया गया."
'टैरो कार्ड रीडर' के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज
आरोपी 'टैरो कार्ड रीडर' के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है. डीसीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया और खुलासा किया कि उसने पीड़िता का कई बार शोषण किया. टैरो कार्ड रीडर पर आरोप है कि उसने महिला को धमकाने के लिए प्राइवेट तस्वीरें ली थीं और वीडियो भी बनाए थे. भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (रेप) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Delhi News: गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर ढूंढ रही महिला के खाते से उड़ाए लाखों रुपये, साइबर ठगों ने ऐसे किया 'खेल'