Delhi News: दिल्ली में नाबालिग से बार-बार बलात्कार के आरोपी सरकार में WCD (महिला एवं बाल विकास विभाग) अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए WCD मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. आतिशी ने पत्र में सवाल किया कि, ऐसे अधिकारी को महिला एवं बाल विकास विभाग में काम करने की अनुमति कैसे दी गई?


आतिशी ने आगे लिखा कि, अगर इस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की बार-बार शिकायतें आईं तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? आतिशी ने शिकायतों के निपटारे और अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए. आतिशी ने आगे पूछा कि, कौन से वरिष्ठ अधिकारी इस डब्ल्यूसीडी अधिकारी द्वारा बार-बार किए गए अपराधों के बारे में जानते थे? आतिशी ने मुख्य सचिव को WCD अधिकारी के खिलाफ कई यौन उत्पीड़न शिकायतों पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है.


इन सवालों का मांगा गया जवाब


आतिशी द्वारा मांगी गई रिपोर्ट में पूछताछ, शिकायतों को संभालने वाले अधिकारियों और आरोपी अधिकारी के खिलाफ शिकायतों पर की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई के संबंध में जवाब मांगा गया है. बता दें कि दिल्ली सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अपने दोस्त की बेटी का रेप करने और उसे गर्भवती बनाने का मामला पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है. इस मामले में दिल्ली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी. आरोपी अफसर और उसकी पत्नी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 


स्वाति मालीवाल ने भी मुख्य सचिव को लिखा पत्र


वहीं इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को लिखे अपने पत्र में कहा है कि हमारी इनक्वायरी में पाया गया है कि बलात्कार के आरोपी WCD ऑफिसर के खिलाफ पहले से तीन मामले हाईकोर्ट में चल रहे हैं. उन्होंने रेप की इस घटना के बाद भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों उसके लिए दिल्ली के मुख्य सचिव को सुझाव भेजे हैं. 



G20 Summit 2023: दिल्ली में आज इन रास्तों पर लोगों की आवाजाही पर पड़ेगा असर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, की ये अपील