Delhi News: दिल्ली से मेरठ जाने वालों के लिये अच्छी खबर, रैपिड रेल स्टेशन पर मिलेगी ई वाहनों के चार्जिंग की सुविधा
Rapid Rail Station: दिल्ली से मेरठ तक जाने वाली रैपिड रेल से सफर करने वाले यात्रियों को भी खास सुविधा दी जाएगी. रैपिड रेल स्टेशनों के आसपास ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी है.
![Delhi News: दिल्ली से मेरठ जाने वालों के लिये अच्छी खबर, रैपिड रेल स्टेशन पर मिलेगी ई वाहनों के चार्जिंग की सुविधा Delhi Rapid Rail Station Passengers get charging e-vehicles to Meerut commuters ann Delhi News: दिल्ली से मेरठ जाने वालों के लिये अच्छी खबर, रैपिड रेल स्टेशन पर मिलेगी ई वाहनों के चार्जिंग की सुविधा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/03/11ace61f79ef5c9fae3d558d5336e8241662203494541122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
E-vehicle Charging Facility: देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए अब दिल्ली से मेरठ (Delhi to Meerut) तक जाने वाली रैपिड रेल (Rapid Rail) से सफर करने वाले यात्रियों को भी खास सुविधा दी जाएगी. इसके तहत नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन रैपिड रेल स्टेशनों के आसपास ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके तहत यात्रियों को ई-चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी. इस खास प्लान में रैपिड रेल के उन स्टेशनों को शामिल किया जाएगा जहां पार्किंग की पूरी तैयारी और जगह होगी. ऐसे स्टेशनों पर ई-वाहनों को चार्ज करने के लिए पॉइंट दिए जाएंगे. साथ ही इन पॉइंट्स कि खासियत यह होगी कि ये सभी फास्ट चार्जिंग प्वाइंट होंगे.
किराये पर ले ये सुविधा ले सकेंगे
रैपिड रेल से एक ओर जहां यात्रियों का सफर आसान आज जल्दी पूरा होगा वहीं रैपिड रेल यात्रा करने वाले लोगों का सफर और आसान बनाने के लिए स्टेशनों पर खास फीडर सेवा मुहैया करवाई जाएगी. रैपिड रेल के स्टेशनों पर लोगों कि सहूलियत के लिए सभी तरह की सेवा दी जाएगी जैसे लोग शटल बस, टैक्सी, बाइक टैक्सी ले सकते हैं. इसके अलावा किराए पर स्कूटर, कार, ऑटो के साथ ई-रिक्शा की भी सुविधा मिलेगी. स्टेशन के आसपास के एक तय स्थान तक लोग इन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे. पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के आसपास एक किलोमीटर लंबा साइकिल जोन भी बनाया जाएगा जिससे जो लोग स्टेशन पर साइकिल किराए पर लेना चाहें वो साइकिल ले सकते है.
चार्जिंग प्वाइंट बनवाने के लिये हो रहा मंथन
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स बताते हैं कि रैपिड रेल के स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग कि सुविधा देने की तैयारी है. हलांकि किस स्टेशन पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा दी जाए फिलहाल उस पर मंथन किया जा रहा है. जल्द ही आने वाले समय में यह स्थिति साफ हो जाएगी. उन्होंने बताया कि रैपिड रेल के स्टेशन पर चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे साथ में स्टेशन के आसपास आधा किलोमीटर तक वॉकिंग जोन बनाया जाएगा.
इससे यात्री बिना दिक्कत के वॉक कर सकेंगे. लोगों की सुविधा के लिए स्टेशन को फीडर सेवा से भी जोड़ा जाएगा. इसके लिए विशेष जोन बनाया जाएगा. इसमें यात्रियों को कई तरह की सुविधा दी जाएगी जैसे कार ऑटो ई रिक्शा साथ में वो साइकिल का भी इस्तेमाल कर सकेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)