Delhi Crime Latest News: देश की राजधानी दिल्ली में कैब चालक से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आरोपी को यूपी के अयोध्या से गिरफ्तार किया है. आरोपी बीटेक पास है और उसने पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. 


दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में एक कैब चालक से लूट के आरोप में इंजीनियर से ‘रैपर’ (रैप गायक) बने व्यक्ति को अयोध्या से गिरफ्तार किया है. साउ​थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी राजेश देव ने कहा कि कैब चालक को आरोपी ने गोली मारकर घायल कर दिया. आरोपी की पहचान अयोध्या के मूल निवासी आर्यन राजवंश के रूप में हुई है.


बंदूक के बल पर लूटा मोबाइल


डीसीपी राजेश देव के मुताबिक यह घटना सोमवार रात श्रीनिवास पुरी में एक पेट्रोल पंप के पास की है. देव ने कहा कि राजवंश ने कथित तौर पर एक कैब चालक का मोबाइल फोन लूट लिया और उस पर गोली चलाने के बाद भाग गया. 


घायल चालक को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसने पुलिस को बताया कि राजवंश ने आईएसबीटी कश्मीरी गेट जाने के लिए द्वारका मोड़ से उसकी कैब किराए पर ली थी, लेकिन बंदूक के बल पर उसका मोबाइल फोन लूट लिया.


रैपर बोला- 'इसलिए बना अपराधी' 


दिल्ली पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद राजवंश ने पुलिस को बताया कि उसने तमिलनाडु के एक निजी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. उन्होंने बताया कि कोर्स पूरा करने के बाद राजवंश ‘रैपर’ बन गया और अपने गाने सोशल मीडिया पर रिलीज करने लगे, लेकिन, उसे इसमें ज्यादा सफलता नहीं मिली और पैसे की कमी होने लगी. पैसे की कमी को पूरा करने के लिए क्राइम की दुनिया में आ गया.


Delhi News: देवेंद्र यादव का BJP-AAP पर हमला, कहा- 'दिल्ली में सुशासन के लिए लोगों को एक बार फिर...'