Amrit Udyan News: अगर आप प्राकृति के साथ रंग-बिरंगे खूबसूरत फूलों के शौकीन हैं और आपने अब तक राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान नहीं देखा है तो आपके लिए अच्छी खबर है. इस साल जल्दी ही अमृत उद्यान आम लोगों के लिए फिर से खुलने जा रहा है. अगले महीने 2 फरवरी से 31 मार्च तक अमृत उद्यान को आम लोगों के लिए खोला जाएगा, जहां लोग ट्यूलिप के विभिन्न प्रकार के फूलों समेत दुनिया भर के रंग-बिरंगे फूलों की खूबसूरती का लुत्फ ले सकेंगे.


शुक्रवार (19 जनवरी) को राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में अमृत उद्यान को आम लोगों के लिए खोले जाने की जानकारी साझा की गई. इस दौरान राष्ट्रपति भवन की जारी बयान में कहा गया कि सोमवार को छोड़कर लोग सप्ताह में छह दिन उद्यान का भ्रमण कर सकते हैं. आम लोगों को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच उद्यान में घूमने की अनुमति दी जाएगी. 


अमृत उद्यान में कितने शिफ्ट में होगी एंट्री
उद्यान में घूमने के लिए आने वाले आगंतुकों को 10 से चार बजे के बीच 6 शिफ्टों में पूर्व निर्धारित संख्या में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. जिसमें वीक डेज में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो शिफ्ट में 7500-7500 लोगों को और वीकेंड पर प्रत्येक शिफ्ट में 10000-10000 लोगों को उद्यान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इसी तरह वीक डेज में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे की चार शिफ्टों में 5000-5000 और वीकेंड पर 7500-7500 लोगों को अनुमति दी जाएगी.


विशेष श्रेणी के इस दिन खुलेगा अमृत उद्यान
बता दें कि अमृत उद्यान को 22 फरवरी को दिव्यांग व्यक्तियों के लिए, 23 फरवरी को रक्षा, अर्धसैनिक और पुलिसकर्मियों के लिए खोला जाएगा. इसी तरह 1 मार्च को महिलाओं और आदिवासी महिला के साथ स्वयं सहायता समूहों के लिए और 5 मार्च को अनाथालयों के बच्चों के लिए खुला रखा जाएगा.


ये से ले सकेंगे टिकट
अमृत उद्यान में घूमने के लिए आम लोगों के लिए प्रवेश नॉर्थ एवेन्यू के पास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगी. जहां सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रवेश मिलेगा, जबकि 5 बजे तक उद्यान में घूम सकेंगे. इसके लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जा कर ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकेगा. इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में लगी कियॉस्क मशीन से भी टिकट ले सकते हैं. अमृत उद्यान के साथ-साथ पर्यटक अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक करके राष्ट्रपति भवन का संग्रहालय भी देख सकते हैं.