दिल्ली में जहां 3 स्टूडेंट्स की डूबकर हुई मौत, अब उस राव IAS कोचिंग का आया पहला बयान, क्या कहा?
Delhi Coaching: दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में शनिवार (27 जुलाई) को पानी भरने के कारण 3 स्टूडेंट्स की जान चली गई थी. अब मामले में कोचिंग इस्टिट्यूट का बयान आया है.
![दिल्ली में जहां 3 स्टूडेंट्स की डूबकर हुई मौत, अब उस राव IAS कोचिंग का आया पहला बयान, क्या कहा? Delhi Rau IAS Coaching Rajendra Nagar first Reaction on three students दिल्ली में जहां 3 स्टूडेंट्स की डूबकर हुई मौत, अब उस राव IAS कोचिंग का आया पहला बयान, क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/28/aad0ea271b30f2689af124a63f63ce491722184339915957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Rau IAS Coaching Centre: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबने से 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. वहीं अब आईएएस कोचिंग सेंटर का इस पर बयान सामने आया है. आइए जानते हैं कोचिंग सेंटर ने घटना पर क्या कहा है.
राव आईएएस स्टडी सर्कल कोचिंग इस्ट्टियूट की ओर से हादसे में तीन छात्रों की दुखद मौत से संबंधित एक बयान जारी किया गया है. इसमें कोचिंग संस्थान में इस घटना पर दुख जताते हुए मृतक छात्र और छात्राओं के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताई है.
Rau's IAS Coaching release a statement related to the tragic death of three students pic.twitter.com/JEH5iYbm6p
— IANS (@ians_india) July 28, 2024
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से एर्नाकुलम निवासी 23 वर्षीय नवीन दलविन,
उत्तर प्रदेश निवासी श्रेया यादव (25) और तेलंगाना निवासी तान्या सोनी (25) की मौत हो गई थी. कोचिंग संस्थान ने तीनों छात्रों के लिए शोक जताते हुए कहा कि वो दुख की इस घड़ी में उनके परिवारों के साथ खड़े हैं.
राव आईएएस स्टडी सर्कल ने आगे कहा, ''हमें इन होनहार युवाओं के निधन से गहरा सदमा लगा है जो समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ हमारे देश की सेवा करने की तैयारी कर रहे थे. इस त्रासदी ने हम सभी को प्रभावित किया है और हम मानते हैं कि इसका उनके परिवारों, दोस्तों और व्यापक समुदाय पर गहरा प्रभाव पड़ा है.
बयान में आगे कहा गया, ''राव आईएएस स्टडी सर्कल इस दुखद घटना की चल रही जांच का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं कि सभी जरुरी जानकारी प्रदान की जाए और जांच आगे बढ़े. हम सच्चाई को उजागर करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए किसी भी तरह से सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)