Delhi Corona Vaccination: किशोरों के कोविड टीकाकरण के लिए राजधानी ने कसी कमर, बुजुर्गों को ये सुविधा देने की तैयारी
वैक्सीन लेने के लिए बच्चे या उनके माता-पिता कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक कर सकते हैं. वहीं वे टीकाकरण केंद्र पर भी जाकर भी अपना पंजीकरण कराकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.
Precautionary Dose of Vaccine: बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना वैक्सीन के एहतियाती डोज को लेकर किये गए एलान के बाद राजधानी दिल्ली में अब इसकी तैयारी शुरू हो गई है. इस दौरान पीएम ने 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए भी टीकाकरण का एलान किया था जिसे लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दिल्ली में इस आयु वर्ग के 10 लाख बच्चों को वैक्सीन लगनी है. वहीं 3 लाख से अधिक बुजुर्गों को एहतियाती डोज लगना है.
बता दें कि केंद्र सरकार से मिले दिशा-निर्देश के अनुसार दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने योजना तैयार कर ली है. विभाग के अनुसार बच्चों को सिर्फ कोवैक्सीन की ही डोज लगेगी, जिसकी शुरुआत 3 जनवरी से होने जा रही है. बता दें कि वैक्सीन लेने के लिए बच्चे या उनके माता-पिता कोविन पोर्टल पर स्लॉट बुक कर सकते हैं. वहीं वे टीकाकरण केंद्र पर भी जाकर भी अपना पंजीकरण कराकर वैक्सीन लगवा सकते हैं.
बुजुर्गों को मिलेगी ये सुविधा
मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 60 साल या उससे अधिक आयु वर्ग वाले कोमॉर्बिड बुजुर्गों की संख्या करीब 3 लाख के आस-पास है. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन बुजुर्गों की पहचान करेंगी साथ ही कोविन पोर्टल से इनके मोबाइल पर मैसेज भी भेजा जाएगा. जिसके बाद इन्हें एहतियाती डोज लगाया जाएगा. अधिकारी ने यह भी बताया अगर किसी बुजुर्ग को घर बैठे भी वैक्सीन चाहिए होगी तो उसके लिए भी व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ें-