Delhi News: दिल्ली में वैसे तो लोग साल भर प्रदूषण (Pollution) में सांस लेने को मजबूर है. वहीं त्यौहारी सीजन खासकर अक्टूबर से लेकर जाड़े के मौसम तक दिल्ली की हवा में प्रदूषण का जहर काफी हद तक घुल जाता है. जाडे़ में दिल्ली वासियों को प्रदूषण के जहर से बचाने के लिए सरकार ने सोमवार को हरित निगरानी केंद्र की शुरुआत की. ये प्रदूषण को रोकने के लिए 24 घंटे काम करेगा. इस हरित निगरानी केंद्र में विशेषज्ञों की टीम तैनात की जाएगी. साथ ही दिल्ली में इसके लिए ग्रीन वॉर रूम बनाए जाएंगे.


बनाए जाएंगे निगरानी केंद्र
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा दिल्ली के अलग-अलग निगरानी केंद्रो में एयर क्वालिटी का स्तर, पराली जलाने से जुड़ी घटनाओं पर नजर रखी जाएगी. साथ ही प्रदूषण से निपटने का प्लान तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा अब तक 54 हजार से ज्यादा  शिकायतें ग्रीन मोबाइल ऐप पर प्राप्त हुई हैं. इनमें से ज्यादातर शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है. प्रदूषण को लेकर नगर निगम से 32 हजार 527 शिकायतें, लोक निर्माण विभाग से 9 हजार 118 और डीडीए से तीन हजार से ज्यादा शिकायतें मिली हैं.


12 सदस्यी टीम होगी
प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली के ग्रीन वॉर रूम में विशेषज्ञों की टीम तैनात की जाएगी. इस टीम में 12 सदस्य होंगे जो प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर नजर रखेगी. इसके साथ-साथ प्रदूषण की रोकथाम के लिए बनाए गए विभागों के बीच तालमेल बनाने का काम करेगी. बता दें अक्टूबर की शुरुआत के बाद सुबह में राजधानी में ठंडक महसूस की जानें लगी है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी जारी है. बीते दिन जबकि राजधानी दिल्ली का एक्यूआई (Delhi AIR Quality Index) 181 दर्ज किया गया. पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में हवा की रफ्तार कम रहेगी. जिससे प्रदूषण की स्थिति में सुधार आने की संभावना बेहद कम है.



यह भी पढ़ें:


Fight Against Pollution: - दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन जब्त होंगे, सरकारी वाहनों की भी खैर नहीं


IGNOU July Admissions 2022: इग्नू ने जुलाई 2022 सेशन के लिए यूजी और पीजी प्रोग्राम्स में एडमिशन की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई, ये है नई लास्ट डेट