Delhi: कार की पिछली सीट पर बेल्ट न लगाने वाले सावधान, दिल्ली में इतने लोगों का कटा चालान
Delhi News: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कनॉट प्लेस (Connaught Place) के पास बाराखंभा रोड पर बुधवार को कारों की पिछली सीटों पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले लोगों के 17 चालान (Challan) काटे.
Delhi Seat Belt Challan: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को कनॉट प्लेस (Connaught Place) के पास बाराखंभा रोड पर अभियान चलाते हुए कारों की पिछली सीटों पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले लोगों के 17 चालान (Challan) काटे. इस अभियान की जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने कहा कि मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act) की धारा 194 बी के तहत सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अभियान के दौरान 17 चालान काटे.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि जिन लोगों के चालान काटे हैं उन पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. दिल्ली पुलिस ने यह अभियान टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की 4 सितंबर को महाराष्ट्र के पालघर में हुई मौत के बाद शुरू किया. पुलिस का मानना है कि जब साइरस मिस्त्री की मौत हुई थी तब उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी. इस अभियान को लेकर नई दिल्ली यातायात के पुलिस उपायुक्त आलाप पटेल ने कहा कि इस तरह का नियम पहले से था लेकिन हाल ही की साइरस मिस्त्री की मौत के बाद यह चर्चा का विषय बन गया. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पहले से ही सीट बेल्ट पहनने को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है और हम कानूनी कार्रवाई भी कर रहे हैं.
बता दें कि अधिकतर लोग कार में सफर करते समय पीछे की सीट पर बैठते हुए सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं. इसलिए परिवहन विभाग ने भी लोगों से पीछे की सीट पर बैठते हुए सीट बेल्ट लगाने की अपील की है. क्योंकि दुर्घटना के समय सीट बेल्ट न पहनने की वजह मौत का सबसे बड़ा कारण बनती है.
Delhi Weather News: दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम, बारिश को लेकर क्या है अपडेट? यहां जानें