Delhi Liquor News: राजधानी दिल्ली में दिवाली का जश्न बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सोमवार को दिवाली (Diwali 2022) का त्यौहार और उससे पहले शनिवार और रविवार की छुट्टी के चलते लोगों ने एक लांग वीकेंड इंजॉय किया लेकिन इस वीकेंड में एक नया रिकॉर्ड भी सामने आया है. दरअसल दिल्ली आबकारी विभाग (Delhi Excise Departmen) के मुताबिक दिवाली से 2 दिन पहले राजधानी में शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई है. आंकड़ों के मुताबिक दीवाली से 2 दिन पहले दिल्ली में 35 लाख बोतलों की बिक्री हो गयी.
बता दें कि दिवाली के दिन छुट्टी होने के साथ-साथ ड्राई डे होता है. ऐसे में उस दिन शराब की दुकानें बंद रहती हैं. इसे देखते हुए दिल्ली वासियों ने दिवाली से पहले ही शराब की खरीदारी कर डाली. आंकड़ों के मुताबिक 2 दिनों में 15 लाख और 20 लाख शराब के बोतलों की बिक्री हुई जबकि आम दिनों में यह आंकड़ा कम रहता है.
कितनी शराब बिकी
आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दिवाली से पहले शनिवार और रविवार को 35 लाख शराब की बोतले बिक गयीं जबकि अमूमन 1 दिन में शराब की 11 से 12 लाख बोतलों की बिक्री पूरी दिल्ली में होती है. शनिवार और रविवार को 15 लाख और 20 लाख शराब की बोतलों की बिक्री हुई. आमतौर पर 2 दिनों में दिल्ली में शराब की 22 से 23 लाख बोतलों की बिक्री होती है लेकिन दिवाली पर ड्राई डे होने के चलते शनिवार और रविवार दोनों दिनों में 35 लाख शराब की बोतलों की बिक्री हो गई.
क्या है इसकी वजह
बता दें कि अक्सर दिवाली के मौके पर लोग शराब ना सिर्फ अपने घर लेकर आते हैं बल्कि कई बार एक दूसरे को महंगी शराब गिफ्ट भी की जाती है. यही कारण है कि दिवाली से 2 दिन पहले दिल्ली में शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री देखने को मिली. हालांकि इस मौके पर नकली और मिलावटी शराब और अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए दिल्ली आबकारी विभाग और दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी भी की. दिल्ली पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों ने दिल्ली के अलग-अलग रेस्तरां और क्लब में कई बार छापेमारी की.