Delhi News: जनवरी-फरवरी में दिल्ली में जमकर बरसा मच्छरों का कहर, डेंगू के नए मामलों का पिछले चार सालों का रिकॉर्ड टूटा
Delhi News: इस साल जनवरी में डेंगू के 23 मामले सामने आए तो फरवरी में 16 मामले दर्ज किए गए. पिछले चार सालों में जनवरी और फरवरी में डेंगू के इतने मामले नहीं आए थे.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू के 39 मामले सामने आए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के ये मामले 26 फरवरी तक दर्ज किए गए. इसबार जनवरी और फरवरी दोनों महीनों में डेंगू के मामले दहाई के आंकड़े में रहे. इस साल जनवरी में डेंगू के 23 मामले सामने आए तो फरवरी में 16 मामले दर्ज किए गए. अधिकारियों के मुताबिक आंकड़ों में यह बढ़ोतरी बहुत ठीक तरीके से रिपोर्ट किए जाने की वजह से हुआ है.
क्या कहते हैं पिछले आंकड़े
बता दें कि पिछले चार सालों में जनवरी और फरवरी में डेंगू के इतने मामले नहीं आए थे. 2020 और 2021 में तो शहर में जनवरी के महीने में डेंगू का एक भी मामला सामने नहीं आया था जबकि फरवरी 2020 में डेंगू के चार मामले और फरवरी 2021 में डेंगू के 2 मामले सामने आए थे. ऐसे ही इसी अवधि यानी जनवरी-फरवरी तक 2019 में दो मामले, 2018 में नौ मामले और 2017 में छह मामले दर्ज किए गए थे.
पिछले साल आए सबसे अधिक मामले
पिछले साल दिल्ली में डेंगू के 9,500 मामले सामने आए थे और 23 लोगों की डेंगू से मौत हुई थी. यह 2015 के बाद सबसे अधिक मौतें और सबसे अधिक मामले थे. बता दें कि 2015 में दिल्ली में 15,867 मामले सामने आए थे और 60 लोगों की डेंगू से मौत हो गई थी. डेंगू के अधिक मामले ज्यादातर बरसात के मौसम में जुलाई, अगस्त, सितंबर में आते हैं.
ये भी पढ़ें:
Taj Mahal News: ताजमहल के करीब से विमान गुजरने से मचा हड़कंप, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां