राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा है और बढ़ते मामलों के देख एक बार फिर से चिंता बढ़ने लगी है. बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 299 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जो 48 घंटों में दोगुने हैं. इसके साथ ही दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार पॉजिटिविटी रेट में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. इस समय दिल्ली में कोविड की संक्रमण दर 2.49% हो गई लेकिन राहत की बात ये है कि इससे कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.


दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 12,022 लोगों के टेस्ट किए जिनमें से कोरोना के 299 नए संक्रमित मरीज मिले. जिसमें से 173 मरीज स्वस्थ हुए और सक्रिय मरीज 800 के पार हो गए हैं. दिल्ली में करीब 40 दिन बाद कोविड के मामले 300 करीब पहुंचे हैं, क्योंकि इससे पहले चार मार्च को 300 कोविड संक्रमित मरीज मिले थे. दिल्ली में अभी तक 1866881 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 1839909 मरीज ठीक हो गए हैं.


Delhi Weather Update: दिल्ली में अगले चार दिन गर्म लू से मिलेगी राहत, हल्के बादल छाए रहने के भी आसार


अगर दिल्ली में कोविड मृत्युदर की बात करें तो वह 1.4 फीसदी है. हालांकि कोरोना के सक्रिय मरीज इस समय बढ़कर 814 हो गए हैं, जिनमें से होम आइसोलेशन में 504 मरीज और अस्पतालों में 11 मरीज भर्ती हैं. दिल्ली में इस साल 13 जनवरी को महामारी की तीसरी लहर के समय दिल्ली में रोज निकलने वाले मामलों की संख्या 28,867 थी जो रिकॉर्ड थी.


अगर दिल्ली में पिछले हफ्ते के कोविड मरीजों पर नजर डालें तो 13 अप्रैल को सबसे अधिक संक्रमण दर 2.49 पाई गई है. मरीजों की बात करें तो 6 अप्रैल को 126, सात अप्रैल को 176, आठ अप्रैल को 146, नौ अप्रैल को 160, 10 अप्रैल को 141, 11 अप्रैल को 137 और 13 अप्रैल को 299 कोविड संक्रमित मरीज पाए गए.


Delhi News: दिल्लीवासी महंगाई के लिए हो जाएं तैयार, सफर के साथ वाहन खरीदना भी होगा महंगा